रिपोर्ट: शकीर अख़्तर (संपादक -BMF NEWS NETWORK)
फतेहपुर। प्राथमिक शिक्षक संघ संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल हृदय घात से मृत शिक्षक श्री रामनरेश के मूल निवास फतेहपुर जाकर परिवार से मिला। शिक्षक समाज द्वारा प्राप्त ₹ 71000/- का आर्थिक सहयोग किया गया। एवं परिवार के सदस्यों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया गया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपोजिट विद्यालय बैरपूर में तैनात शिक्षक लगभग 35 वर्षीय रामनरेश की ड्युटी परासपानी राजकीय इंटर कालेज में लगी थी। 11 मार्च 2025 दिन मंगलवार की सुबह प्रथम पाली में सामाजिक विज्ञान परिक्षा के दौरान कमरा नं 21 में उन्होंने पूरी ड्यूटी की। इसके बाद लगभग एक बजे अचानक सीने में दर्द उठने से उनकी तबीयत बिगड़ने लगी इस दौरान वंहा उपस्थिति अन्य शिक्षकों से उन्होंने कहा कि इसी तरह हमारे पिता को भी दिल का दौरा पड़ा था और उनकी मौत हो गई थी। इसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी से फोन पर वार्ता की। उनके सीने में दर्द उठने के तत्काल बाद एंबुलेंस को फोन किया गया देर न हो इसको ध्यान में रखकर प्राइवेट वाहन से उपचार के लिए चोपन सीएचसी ले जाया गया जंहा उपचार के दौरान शिक्षक रामनरेश की मौत हो गई।
प्राथमिक शिक्षक संघ संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्री अखिलेश सिंह गुंजन के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल दिवंगत शिक्षक श्री रामनरेश के मूल निवास फतेहपुर पहुंचा। जहां सभी लोगों ने मृत शिक्षक के परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया। वही शिक्षक समाज द्वारा प्राप्त राशि ₹ 71000/- का आर्थिक सहयोग किया गया।
इस दौरान रूद्र प्रसाद मिश्रा, ज्ञान, कृष्ण ने शोक व्यक्त किया।