NEWS BMF के लिए झारखंड धनबाद से कैमरा मैन राज कुमार शर्मा के साथ ब्यूरो चीफ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।
सिन्दरी, धनबाद। 2 अप्रैल दिन बुधवार को विक्रम संवत् 2082 के उपलक्ष्य में सरस्वती विद्या मंदिर सिंदरी द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें काफी संख्या में विध्यालय के भैया बहनों के साथ दीदी जी एवं आचार्य गण सामिल थे।उसके पहले नव वर्ष के संबंध में आचार्य पवन कुमार प्रजापति ने भैया-बहनों को विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम प्रमुख सतीश चन्द्र ने कार्यक्रम की रूपरेखा का मार्गदर्शन किए। विद्यालय के प्राचार्य श्री सुनील कुमार पाठक की संरक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ। आज ही सत्रारम्भ हेतु 24 धंटे का अखण्ड श्री रामचरित्र मानस पाठ प्रारंभ हुआ ,जिसका समापन कल यानी वृहस्पतिवार 3 अप्रैल को किया जाएगा। जिसमें पुरोहित का कार्य डॉ. भास्कर झा सम्पन्न किए एवं यजमान के रूप में प्राचार्य श्री सुनील कुमार पाठक जी स्वयं रहे। श्री रामचरित मानस पाठ कार्यक्रम का स्वरूप श्री अभय शंकर पाण्डेय द्वारा निर्धारित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य श्री वचनेश्वर ठाकुर, श्री भगवान सिंह। श्री राजेश प्रसाद, , श्री सौरभ मिश्र , श्रीमती संध्या मिश्र, समस्त आचार्यगण एवं समस्त दीदी जी सम्मिलित रहे।