रिपोर्ट: शकीर अख़्तर (संपादक -BMF NEWS NETWORK)
राबर्ट्सगंज सोनभद्र। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (NMOPS) के राष्ट्रीय नेतृत्व व अटेवा उत्तर प्रदेश के आवाह्न पर एनपीएस तथा यूपीएस के विरोध में पूरे देश में काला दिवस मनाया गया।केंद्र सरकार द्वारा 1 जनवरी 2004 तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 1 अप्रैल 2005 को एनपीएस लागू किया गया था तथा अब 1अप्रैल 2025 से भारत सरकार ने केंद्र की नौकरियों में यूपीएस लागू करने का निर्णय लिया है इस निर्णय का पूरे देश का शिक्षक व कर्मचारी विरोध कर रहा है। इसलिए आज पूरे देश के शिक्षक व कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर अपना विरोध प्रकट कर सरकार से एनपीएस व यूपीएस को समाप्त कर पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली की मांग की।
राष्ट्रीय तथा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान के क्रम में जनपद सोनभद्र में भी अटेवा जिलाध्यक्ष राजकुमार मौर्य के नेतृत्व मे शिक्षक व कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर अपने कार्य स्थल पर काम करते हुए सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की तथा माननीय प्रधानमंत्री जी को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को एनपीएस या यूपीएस को समाप्त कर पुरानी पेंशन बहाल कराने के लिए दिया। जिसमें विभिन्न कर्मचारी संगठनों में राजकीय शिक्षक संघ, लेखपाल संघ, रेलवे संघ, टीएससीटी संघ, पीडब्ल्यूडी संघ, पंचायती राज्य कर्मचारी संघ पूर्व माध्यमिक संघ, प्रोटॉन संघ, स्वास्थ्य विभाग के अध्यक्ष व नेताओं ने भाग लिया सभी ने एक स्वर में यूपीएस को हटाकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग की।
प्रदेश प्रभारी महिला प्रकोष्ठ रंजना सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी में लिए गए निर्णय के अनुसार आज पूरे देश में काला दिवस मनाया गया तथा जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी को पुरानी पेंशन बहाल कराने के लिए ज्ञापन दिया गया है और आगे 1 मई को दिल्ली के जंतर मंतर पर मज़दूर दिवस के दिन पूरे देश के शिक्षक, कर्मचारी एकत्रित हो दिल्ली की केंद्र सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग करेगें।
अटेवा मण्डलीय मंत्री रामगोपाल यादव ने कहा कि सरकार देश के अर्धसैनिक बलों को पुरानी पेंशन बहाल कर उनके बुढ़ापे की लाठी को मजबूत करें । सरकार को इस बात पर विचार करना चाहिए कि सीमा पर खड़े जवान के लिए एक भी पेंशन की व्यवस्था नही है और देश की संसद में बैठे हुए माननीयों को 4-4 पेंशन दी जा रही है।
रवि प्रकाश सिंह मौर्य ने कहा की पुरानी पेंशन की बहाली कर्मचारियों के जीवन से जुड़ी है यदि पुरानी पेंशन बहाल करनी है तो हम सबको एकजुट होना पड़ेगा तभी पुरानी पेंशन बहाल होगी
अटेवा जिलाध्यक्ष राजकुमार मौर्य ने कहा कि जब एक देश एक चुनाव हो सकता है तो एक देश एक पेंशन क्यों नहीं हो सकती? सरकार का यह दोहरा चरित्र अब नहीं चलेगा।
इस कार्यक्रम में जिला कोषाध्यक्ष कमलेश सिंह यादव, जिला मीडिया प्रभारी सर्वेश तिवारी, जिला मंत्री उमा सिंह , राममूर्ति, विनोद कुमार, अमिय सिंह, बी एन सिंह, सुरेन्द्र वर्मा, प्रेम सिंह पटेल,सौरभ पटेल, आर डी कौशल,संदीप, अशोक त्रिपाठी,राजन, कुंजलता,प्रवीण,
विलियम,दिव्यकांत,मनोज पटेल, दिव्या सिंह, दिलीप,रामनिवास, उमा शंकर, कृष्ण लाल, आनंद,सहित सैकड़ों साथी उपस्थित हुए।