रिपोर्ट: राहुल गुप्ता
शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश। के थाना निगोही के कठिना नदी के पास कच्चे रास्ते पर रात में उस समय गोलियों से इलाका थर्रा गया जब पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुई थाना निगोही पुलिस को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग एक कार से जा रहे हैं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार को रुकने का इशारा किया। लेकिन उन बदमाशों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग करना शुरू दी पुलिस ने भी अपनी आत्म रक्षा के जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की जिसमें दो बदमाशों को गोली लग गई अंधेरा होने कारण एक बदमाश भाग निकला पकड़े गए बदमाश नसीम अफजाल और अनस है जब इनकी कार में तलाशी ली तो उसमें गौवंश के अवशेष मिले जिसमें दो सिर और खाल बदमाशों के कब्जे से दो 315 बोर तमंचा कुछ जिन्दा कारतूश और एक सेंट्रो कार दो छुरी बड़ी एक ओपो कंपनी का मोबाइल बरामद हुआ है जिसमें दो निगोही थाना क्षेत्र तालगांव और एक धुलिया रहने गांव का रहने वाला है पुलिस ने जब बदमाशों से पूछताछ की तो बताया कि हम लोग यह गौवंश तस्कर हैं और काफी समय से गौ हत्या कर मांस बेचते पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि इन पर पहले से ही मुकदमे दर्ज हैं और अब इन पर पशु क्रूरता और गो हत्या का मामला दर्ज कर लिया है अभी इन बदमाशों का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है आईए आपको दिखाते पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने क्या बताया।