गाय माता में बदबू वाले बयान से हिंदुओं के आत्मीय सम्मान को पहुंची है ठेस…..विहिप

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा 

एटा । हिन्दू नव वर्ष विक्रमी 2082 चैत्र शुक्ल पक्ष प्रति पदा के शुभ आगमन पर विश्व हिन्दू परिषद करतला के तत्वावधान में वैठक,हवन यज्ञ,तथा शोभायात्रा का आयोजन किया गया। बैठक का संचालन हरिओम चौहान जिला विशेष संपर्क प्रमुख ने किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए विश्व हिन्दू परिषद के विभाग संगठन मंत्री सुशील ने कहा कि हिन्दुओं को एकजुट होना पडेगा, नहीं तो राजनैतिक पार्टिया अपने स्वार्थ के लिए हिंदुओं को हमेशा बाटती रहेगी तथा आगे आने वाले समय में हिन्दूओ का वही हाल होगा जो बंगाल व कश्मीर में हुआ ! “बटोगे तो कटोगे”इसलिए सम्पूर्ण हिन्दू समाज को एकजुट रहना होगा तथा हिन्दू समाज अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलवाये, लेकिन उसके साथ साथ बच्चों को महापुरुषों की गाथाऐ भी बताये, ताकि वह अपने देश के महापुरुषों को न भूलें ! इसके साथ साथ बच्चों को संस्कारवान भी बनाये, ताकि बच्चे देश की सेवा के लिए भी तैयार रहे।
बैठक को सम्बोधित करते हुए गौ रक्षा विभाग,विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त अध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना सन् 1964 मे हुई थी तब से लेकर आज तक हिन्दूओ को एकजुट करने तथा जगाने का कार्य करते हुए समाज में रहकर 2024 मे 60 वर्ष पूर्ण करते हुए निरन्तर कार्य कर रहे है।गाय को हिन्दू समाज अपनी माँ मानता है ,इसके संवर्धन तथा सुरक्षा के लिए भी विश्व हिंदू परिषद का गौ रक्षा विभाग कार्य करता है।अभी दो-तीन पूर्व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गौ माता में बदबू की बात कही ,जो कि बहुत ही निंदनीय है कयोंकि उनकी सरकार में गोवंशो को कट्टीघरो में कटवा दिया जाता था तथा खुले में पशुओं का वध किया जाता था ! तब शायद सुगंध आती थी।समाजवादी पार्टी द्वारा निहत्थे कारसेवकों पर गोली चलवा कर सरयू की नदी को लाल कर दिया गया था, उसे बात को हिन्दू समाज भूला भी नहीं पाया था कि तब तक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गोशालाओ में गाय माता में बदबू वाली बात कह कर हिन्दू समाज की आन्तरिक आत्मा को ठेस पहुंचाने का कार्य किया है इसका जवाब हिन्दू समाज वक्त आने पर देगा।
अरविंद चौहान ने कहा कि उ.प्र. में जब से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज ने बागडोर संभाली तब से गोवंश सुरक्षित हो गया तथा गाय माता के आशीर्वाद से मुख्यमंत्री पुनः सत्ता में आये।गोवंशो के लिए पूरे ब्रज प्रान्त में गौ रक्षा विभाग विश्व हिन्दू परिषद कार्य कर रहा है।हिन्दू नव वर्ष के उपलक्ष्य में पूरे करतला में शोभा यात्रा भी निकाली गई।
कार्यक्रम में,मुकेश राठौर,अतुल कुमार,नितिन गुप्ता,अनुभव गुप्ता,आक्रोश, हर्ष राठौर,पीतम सिंह,अजीत सिंह,संजीव कुमार,अशोक शास्त्री,हरी प्रकाश, राघवेंद्र सोलंकी,दिवारी लाल वर्मा, संजय सिंह सिकरवार, राहुल वर्मा,पवन पहलवान,नितेश चौहान,सौरभ सिंह,सोनू कुमार,धर्मवीर, ओमवीर सिंह, फूल सिंह,रवि कुमार,राजीव चौहान,उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें