सिंदरी हर्ल फैक्ट्री के मेटेरियल गेट के समीप से अवैध स्क्रेप लदे ट्रक एवं चालक को सिंदरी पुलिस ने पकड़ा किया कारवाई, भेजा जेल।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

NEWS BMF के लिए झारखंड धनबाद से कैमरा मैन राज कुमार शर्मा के साथ ब्यूरो चीफ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।

सिंदरी ,धनबाद। गुप्त सूचना के आधार पर वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए सिंदरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देशानुसार सिंदरी थाना पुलिस गश्ती दल ने मध्य रात्रि में (हिन्दुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड,)एच यू आर एल के मटेरियल गेट में 5 टन स्क्रैप लदे ट्रक जिसका नंबर डब्लू बी 33ई 0152 को पकड़ा। सूचना मिली थी कि ट्रक में चोरी का तांबा, पीतल एवं अल्मुनियम लोड है और वह बंगाल जाने के क्रम में था।चालक द्वारा सही कागजात नहीं प्रस्तुत करने पर पुलिस ने माल का सत्यापन एवं जांच पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए ट्रक एवं चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को जप्त कर थाने ले आई। सिंदरी थाना में कांड संख्या 44 / 2025 दिनांक 29 /3 /2025 में केस दर्ज कर ट्रक के चालक पवन राम एवं ट्रक में स्क्रैप लोड करने वाला अभिषेक कुमार को जेल भेज दिया गया। अन्य अभियुक्त इसमें ट्रक चालक, स्क्रैप डीलर, फर्जी ई वे बिल जीएसटी निर्गत करने वाला, एच यूआरएल स्टोर इंचार्ज, ट्रक के मालिक, ड्रीप्लेक्स स्टोर इंचार्ज, ई बिल जनरेट करने वाला मेसर्स महालक्ष्मी स्टील ट्रेडर्स के नाम शामिल हैं।
एच यूआरएल का कहना है कि ट्रक में मेसर्स ड्रीप्लेक्स कंपनी का स्क्रैप था। जो एच यू आर एल कंपनी का नहीं था। एच यू आर एल स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के तहत ट्रक के माल के कागजात सही पाने के उप्रांत उसे बाहर जाने दिया गया। बाहर जाने के बाद इसमें कंपनी की कोई जिम्मेवारी नहीं है।
छापामारी दल के सदस्य
1) आशुतोष सत्यम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंदरी
2) संजय कुमार थाना प्रभारी सिंदरी
3) सतीश कुमार महतो पु० अ०नि० सिंदरी थाना
4) उपेंद्र कुमार स०अ० नि० सिंदरी थाना
5) संजीव कुमार तिवारी स ०अ० नि० सिंदरी थाना
6) शैलेश कुमार स०अ०नि० सिंदरी थाना
7) सशस्त्र बल सिंदरी थाना।

Leave a Comment

और पढ़ें