रिपोर्ट: राम आसरे
प्रयागराज। बोर्ड ऑफ रेवेन्यू बिहार के चेयरमैन/मेम्बर के0 के0 पाठक की अध्यक्षता एवं मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत की उपस्थिति में शुक्रवार को मण्डलायुक्त कार्यालय में बेतिया राज की प्रयागराज में स्थित सम्पत्तियों के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में अध्यक्ष बोर्ड ऑफ रेवेन्यू बिहार ने बेतिया राज के महाराजा हरेन्द्र किशोर सिंह तथा महारानी जानकी कुंवर के नाम से 1359 फसली वर्ष की खतौनी/खसरा में दर्ज सम्पत्तियों का सर्वे कराकर चिन्हीकरण किए जाने के लिए कहा, जिससे कि इस सम्बंध में नियमानुसार अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा सके। मण्डलायुक्त ने मुख्य राजस्व अधिकारी को प्रयागराज में स्थित बेतिया राज की सम्पत्तियों का एक माह में सर्वे कराकर चिन्हीकरण की कार्यवाही कर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर बिहार सरकार के राजस्व विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
राम आसरे