चोपन से मुंबई जाने वालों के लिए खुशखबरी, स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: सत्यदेव पांडे ( ब्यूरो चीफ- सोनभद्र)

चोपन। मुंबई की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे विभाग ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। धनबाद से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच एक नई स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन 8 अप्रैल से 24 जून तक प्रत्येक मंगलवार को संचालित होगी, जिससे यात्रियों को सीधी और सुगम यात्रा की सुविधा मिलेगी।
रेलवे द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, 03379 धनबाद-लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को धनबाद से प्रस्थान करेगी और चोपन स्टेशन पर सुबह 8:10 बजे पहुंचेगी। यहां 20 मिनट के ठहराव के बाद यह ट्रेन सुबह 8:30 बजे मुंबई के लिए रवाना होगी। वहीं, मुंबई से लौटते समय यह ट्रेन शाम 19:20 बजे चोपन पहुंचेगी और 19:40 बजे धनबाद के लिए रवाना होगी। ट्रेन का समय और कोच विवरण
धनबाद से रात 23:00 बजे प्रस्थान करने वाली यह स्पेशल ट्रेन एक दिन बाद दोपहर 14:15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। वहीं, वापसी में यह ट्रेन शाम 17:00 बजे मुंबई से रवाना होकर अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगी। इस ट्रेन में कुल 24 बोगियां होंगी, जिनमें यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है 5 थर्ड एसी कोच,10 थर्ड एसी इकोनॉमी कोच, 5 सेकेंड एसी कोच, 2 LWLRRMI कोच रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे इस विशेष सेवा का लाभ उठाएं और समय पर अपने टिकट बुक कराएं।

Leave a Comment

और पढ़ें