रिपोर्ट: राम आसरे
प्रयागराज। चैत्र नवरात्रि के अवसर पर दिनांक 05 एवं 06 अप्रैल, 2025 को हनुमान मंदिरों, देवी मंदिरों/शक्तिपीठों पर प्रातः 11ः00 बजे से भक्तिमय अखण्ड रामायण पाठ, सुंदरकाण्ड, भजन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जनपद में शक्तिपीठ स्थल मां अलोपी देवी मंदिर, मां कल्याणी देवी मंदिर, श्री हनुमान जी मंदिर काली सड़क, शिव हनुमान मंदिर ग्राम पो0 गोहरी, प्राचीन हनुमान मंदिर बखशेड़ा सिकंदरा बहरिया, श्रीराम हनुमान मंदिर बगरहा करछना, श्रीराम मंदिर बलापुर करछना, हनुमान मंदिर बंधवा मेजा, हनुमान मंदिर समहन टिकुरी मेजा एवं हनुमान मंदिर करमा बाजार बारा को चिन्हित किया गया है, जहां पर भक्तिमय अखण्ड रामायण पाठ, सुंदरकाण्ड, भजन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। अपर जिलाधिकारी नगर सत्यम मिश्रा ने कार्यक्रमों का भव्य रूप से आयोजन कराये जाने के लिए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के दायित्व निर्धारित किए है। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को चिन्हित स्थलों/मंदिरों पर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है।