रिपोर्ट: एके बिन्दुसार (चीफ एडिटर -BMF NEWS NETWORK)
मध्य प्रदेश समाचार। पत्रकार और सुरक्षा अधिनियम सहित अपने 14 सूत्रीय मांगों को लेकर भारतीय मीडिया फाउंडेशन के मीडिया अधिकारियों एवं पदाधिकारियों ने भारतीय जनता पार्टी जिला सीधी के जिला अध्यक्ष श्री देव कुमार सिंह को 14 सूत्रीय ज्ञापन पत्र सौंपा ।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री देव कुमार सिंह ने कहा कि पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के अधिकार सम्मान सुरक्षा के सवाल पर यह ज्ञापन पत्र राज्य एवं केंद्र सरकार तक पहुंचाया जाएगा, पत्रकारों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होने दी जाएगी यह हमारे पार्टी का पूरा प्रयास होगा हमारे सरकार का पूरा प्रयास होगा कि हम किसी भी पत्रकार के ऊपर अन्याय होता है जिले में हम खड़े होकर स्वयं उसे न्याय दिलाने का कार्य करेंगे।
ज्ञापन पत्र के दौरान प्रतिनिधि मंडल में शामिल भारतीय मीडिया फाउंडेशन के अमित चतुर्वेदी प्रदेश सचिव प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया सेल मध्य प्रदेश
सुधाकर मिश्रा जिला उपाध्यक्ष सीधी
अश्विनी मिश्रा जिला महा सचिव सीधी
मनोज सिंह जिला महा संगठन सचिव सीधी
सहित कई अन्य मीडिया अधिकारी एवं पदाधिकारी तथा पत्रकार बंधु मौजूद रहे।