Search
Close this search box.

सावन के पहला सोमवार को शिव भक्तों ने विभिन्न मंदिरों में किया जलाभिषेक, पूजा अर्चना।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

झारखंड के धनबाद से कैमरा मैन राज कुमार शर्मा के साथ ब्यूरो चीफ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।
सिन्दरी , धनबाद ,श्रवण मास पहले- सोमवार को शहरपुरा शिव मंदिर में भक्तों ने किया जलाभिषेक।
शहरपुरा शिव मंदिर में श्रवण मास के पहले दिन ब्रह्म शिव मंदिर, डोमगढ़ शिव मंदिर, एसीसी शिव मंदिर, सामलापुर शिव मंदिर सहित अन्य शिवालयों में भक्त सुबह से ही भगवान शिव, भोले बाबा की पूजा-अर्चना करने पहुंचे। शहरपुरा शिव मंदिर में एक दोनों पैर से विकलांग लड़का जिसे बाबा भोलेनाथ के प्रति इतनी श्रद्धा भक्ति और अटूट विश्वास भरा है उसने भी मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना किया।महिला और पुरुष भक्तों ने बोलबम का नारा लगाये ,बोल बंम का नारा हैं, बाबा एक सहारा है। शिवलिंग पर फूल फल बेलपत्र व जलाभिषेक किया।
शहरपुरा शिव मंदिर कमेटी के सचिव और पूर्व पार्षद दिनेश सिंह, प्रशान्त पाण्डेय व श्रद्धालु भक्त गण ने भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाया और साथ ही माता बहन भाई बन्धु श्रद्धा भक्ति भाव से जय कारा कर जलाभिषेक किये सचिव दिनेश सिंह ने बताया कि श्रावण माह के पहले सोमवार को भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है।सिंदरी वासियों में ख़ास तौर पर माता बहनों की विशेष उत्साह देखने‌‌ में आ रहा है। छोटे फुटपाथ दुकानदारों द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे फूल, बेलपत्र और पूजा सामग्री से भक्तगण भगवान शिव का जलाभिषेक कर अपने आप को सौभाग्यशाली हो रहे हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें