अनधिकृत ई रिक्शा व ऑटो के खिलाफ मंगलवार से चलेगा विशेष अभियान माननीय मुख्यमंत्री जी ने दिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट-सुनील कुमार गुप्ता

गौतमबुद्धनगर 31 मार्च, 2025 । शासन एवं जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में अनधिकृत ई रिक्शा व ऑटो पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जनपद के परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में 01 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 से विशेष अभियान चलाया जाएगा।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) डॉ उदित नारायण पांडे ने बताया कि जनपद में कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने के लिए अनधिकृत रिक्शा व ऑटो के विरुद्ध 01 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक सघन अभियान संचालित किया जाएगा। इस अभियान की प्रतिदिन मॉनिटरिंग मुख्यालय स्तर से की जायेगी। इसके लिए अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) को नोडल अधिकारी बनाया गया है तथा जनपदों के संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) को अभियान की सफलता को लेकर निर्देश दिये गये है। प्रत्येक शुक्रवार को शासन को इसकी रिपोर्ट भी प्रेषित की जाएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें