- दिवंगत पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई एवं पत्रकार नवनीत पांडेय के हत्या मामले में उच्च स्तरीय (सीबीआई) जांच करने की भारतीय मीडिया फाउंडेशन ने की है मांग
नई दिल्ली। भारतीय मीडिया फाउंडेशन के संस्थापक एके बिंदुसार ने कहा कि लगातार पत्रकारों के ऊपर शोषण अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद किया जा रहा हैं पत्रकारों की हत्याओं से चिंतित प्रदेश का जनमानस सदमे में पड़ गया है।
उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार से राघवेंद्र बाजपेई एवं नवनीत पांडेय के हत्या प्रकरण मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि अगर पूर्व में हुए पत्रकारों के ऊपर प्राण घातक हमले एवं फर्जी मुकदमे तथा हत्याओं के संदर्भ में राज्य एवं केंद्र की सरकार गंभीर होती पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कर दिए होते और सीबीआई जांच करने की कार्रवाई की होती और नामित अपराधियों का नार्को टेस्ट किया गया होता तो आगे जो लगातार घटनाएं घट रही है इस पर अंकुश लगता।
उन्होंने कहा कि पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न के मामले में सरकार का ध्यान कदाचित नहीं है।
उन्होंने कहा कि सरकार की घोषणाएं सिर्फ हवा हवाई है।
उन्होंने देश एवं प्रदेश के सभी पत्रकार बंधुओ सामाजिक कार्यकर्ताओं मीडिया अधिकारी एवं मीडिया कर्मचारियों से एकजुट होकर सड़कों पर उतरकर बड़े आंदोलन के लिए आवाहन किया है उन्होंने कहा कि सभी साथी अपने हक अधिकार सम्मान सुरक्षा की आवाज को अपने संगठन के माध्यम से अपने अखबार और न्यूज़ चैनल के माध्यम से उठाने का कार्य करें तभी आपका संवैधानिक अधिकार मिलेगा।