रिपोर्ट: एके बिन्दुसार (चीफ एडिटर -BMF NEWS NETWORK)
वाराणसी। जरा सोचिएगा चालक साथियों आखिर ऐसा कब तक चलेगा मौजूदा सरकार की मनमानी गाड़ी पर जुर्माना दोगुना गाड़ी का दाम दोगुना पार्किंग की व्यवस्था जीरो यातायात की व्यवस्था जीरो और शोषण की व्यवस्था 100%
किसी चालक परिवार पर अगर कोई मुसीबत आ गयी और वो चार महीने बाद टैक्स जमा करने जाता है तो उस को लेट फाईन देना पड़ता है ये तो सभी जानते हैं कि सरकार से तो तनख्वाह कर्मचारी लेते हैं पर अपने पूरे परिवार के खर्च का भुगतान चालकों से लेते है और पूरे उत्तर प्रदेश में लगभग 200 करोड़ का टैक्स देने का काम अकेले ऑटो ई रिक्शा विभाग है और सुविधा के नाम पर जीरो जरा मेरी बातों को गहराई से सोचिएगा समझिएगा उसके बाद आप लोग अपना उत्तर भी दीजिएगा
जैसा कि आप सभी जानते हैं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक चालक ने हैवानियत किया और पूरे प्रदेश की चालकों पर विपदा आ गयी और भुगतना प्रदेश के पूरे चालकों को पढ रहा है*
लखनऊ के एक चालक एक घटना की जो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए
लेकिन जो चालकों के साथ रोज घटनाएं हो रहे हैं चालकों को ले जाया जा रहा है और उनको मार कर उनको नशीला पदार्थ खिलाकर उनकी गाड़ियां छीनी जा रही हैं उस पर भी सरकार को काम करना चाहिए हर गाड़ियों में जीपीएस लगवाना चाहिए जिससे ऐसी घटनाओं को रोका जाए लेकिन सरकार तो सरकार है चाहे वह केंद्र सरकार हो चाहे वह राज सरकार चालकों से सिर्फ लेना जान रही है उनकी एक भी व्यवस्था को सही नहीं कर रही है अब उसको लेकर पूरे प्रदेश में चालकों का सत्यापन हो रहा है होना भी चाहिए हम सब इस पक्ष में हमेशा रहे की हमारे चालकों का सत्यापन हो लेकिन यह सत्यापन निशुल्क होना चाहिए लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है और उनकी समस्याएं जो है उन पर भी काम करने की जरूरत है गाड़ियों में जीपीएस की व्यवस्था सरकार को खुद करनी चाहिए या कंपनी को गाड़ियां बनाते समय जीपीएस उसमें लगाकर बेचना चाहिए चालकों को वर्दी की व्यवस्था भी कम्पनी द्रारा सरकार को करनी चाहिए जबकि उनका यह संवेधानिक अधिकार है लेकिन सरकार अपनी चीजों को जो उसे करना है उसे तो एकदम बात ही नहीं करती टैक्स बढ़ा देती जुर्माना बढ़ा देती तमाम चीजों पर वृद्धि किए जा रही है सरकार अरबो रुपया रोज सरकार गाड़ियों से वसूल रही है चालकों से उसूल रही है लेकिन उनकी व्यवस्था के नाम पर केवल शोषण और अत्याचार है सिर्फ हम चालक अपनी कमियों को दूर कर संगठित हो कर रहे तो सरकार द्वारा संचालित विभाग जैसे यातायात व्यवस्था के लिए यातायात पुलिस विभाग ट्रांसपोर्ट व्यवस्था के लिए आरटीओ विभाग और पार्किंग व्यवस्था के लिए नगर निगम बनाया गया है वह अपनी जिम्मेदारी को कब निभाएंगे ।
जुबेर खान बागी
घनश्याम यादव