महाकुंभ में सोनभद्र के टेट पास शिक्षामित्र भी करेंगे निःशुल्क सेवा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: शकीर अख़्तर (संपादक -BMF NEWS NETWORK)

सोनभद्र। जनपद में शिक्षक शिक्षामित्र उत्थान समिति सोनभद्र के पदाधिकारियों ने गुरुवार को जनपद के टीईटी उत्तीर्ण शिक्षामित्रों की एक बैठक जिलाध्यक्ष दुर्गा शंकर मिश्र के अध्यक्षता में आयोजित की। जिसमें प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 के मद्देनजर विस्तृत चर्चा की। बैठक में सभी शिक्षामित्रों ने महाकुंभ 2025 में सर्व सम्मति से श्रद्धालुओं की सेवा करने का निर्णय लिया।
आपको बताते चलें कि सनातन संस्कृति के सबसे बड़े आयोजन महाकुंभ 2025 में टेट उत्तीर्ण शिक्षामित्रों के संगठन शिक्षक/शिक्षामित्र उत्थान समिति उत्तर प्रदेश की जनपद सोनभद्र कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि इस शाश्वत महा आयोजन में संगठन द्वारा महाकुंभ में आये हुए श्रद्धालुओं की निःशुल्क सहायता एवं सेवा करने का निश्चय किया है।
जब इस सम्बन्ध में जिला अध्यक्ष श्री दुर्गा शंकर मिश्र से बात की गई तो उन्होंने ने बताया कि उत्तर प्रदेश के इस महा गौरव पूर्ण आयोजन में जनपद सोनभद्र के टेट उत्तीर्ण शिक्षामित्र निष्काम सेवा कर अपना योगदान महाकुंभ में आये हुए लोगों को प्रदान करेंगें।
निर्णय लेने वालों में कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के नाम- सूर्य प्रकाश गिरि (विंध्याचल मण्डल अध्यक्ष), हृदय शंकर पांडेय (जिला संरक्षक), अशोक कुमार पांडेय (जिलामहामंत्री), नागेंद्र प्रसाद पाठक (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), मनोज कुमार सिंह (जिलासंगठनमंत्री), अनुज कुमार सिंह (जिला मंत्री), मीना सिंह (जिलाध्यक्ष), राधा पाठक (जिला महामंत्री), राकेश कुमार पाण्डेय, (जिला प्रभारी)
रामेश्वर सोनी (जिला मिडिया प्रभारी/उपाध्यक्ष), विनोद कुमार त्रिपाठी (जिला प्रवक्ता)
बृजेश कुमार दूबे (जिला कोषाध्यक्ष), श्याम सुंदर
(उपाध्यक्ष/मिडिया प्रभारी2), मुनेश्वर जायसवाल
(ब्लाक अध्यक्ष बभनी), रीमा देवी (ब्लाक अध्यक्ष बभनी), प्रवीण केसरी (ब्लाक महामंत्री बभनी), देवेन्द्र दूबे (ब्लाक अध्यक्ष म्योरपुर), सुजीत कुमार दूबे (ब्लाक महामंत्री म्योरपुर ), सिया राम (ब्लाक अध्यक्ष चोपन), अलका केसरी
(ब्लाक अध्यक्ष चोपन), श्रीकांत यादव ( ब्लाक अध्यक्ष नगवां), सत्येन्द्र नाथ त्रिपाठी (ब्लाक अध्यक्ष चतरा),लक्ष्मण यादव (ब्लाक महामंत्री), विनीता वर्मा(ब्लाक अध्यक्ष चतरा), संध्या पाठक (ब्लाक महामंत्री चतरा), अभिषेक द्विवेदी
(ब्लाक अध्यक्ष राबर्टसगंज ), मंजू पाण्डेय (ब्लाक अध्यक्ष राबर्टसगंज ), लामणि विश्वकर्मा ब्लाक अध्यक्ष (घोरावल ), मन्नू लाल कन्नौजिया, (ब्लाक महामंत्री घोरावल), विमलेश, कौशल, श्रीकांत, (ब्लाक वरिष्ठ उपाध्यक्ष) रमाशंकर, ओमप्रकाश पांडेय ब्लाक अध्यक्ष (चतरा)अमरनाथ ,जर्मन मौर्या, संगीता,शोभा यादव,धर्मवीर, विभा पटेल, सुनीता,बबिता सिंह, विनोद कुमार सिंह सहित सैकड़ों टेट पास शिक्षामित्र रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें