रिपोर्ट: दिलीप सिंह राणा (संपादक)
लखीमपुर खीरी। शहर से सटे रामापुर कस्बे में बिना रजिस्ट्रेशन के डिंपल अस्पताल संचालित किया जा रहा है जिसके मालिक पशु मित्र के पद पर नियुक्त हैं। बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहे अस्पताल में बिना डॉक्टर के मरीज के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है गांव की भोली भाली जनता को बेवकूफ बनाने का कार्य किया जा रहा है। बिना डॉक्टर के हॉस्पिटल का संचालन कर रहे पशु मित्र सुनील कुमार जनता को बेवकूफ बनाकर पैसे ऐंठने का काम कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मरीजों के ऑपरेशन भी किये जा रहे हैं जिससे मरीजों की जान को खतरा बना हुआ है मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखीमपुर खीरी की नजर ऐसे हॉस्पिटल पर क्यों नहीं पड़ रही है जो भोली भाली जनता की जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं अब देखना यह है कि ऐसे अस्पताल व अस्पताल संचालक पर क्या कार्रवाई की जाती है या इसी तरह से जनता की जिंदगी जोखिम में डालकर अस्पताल का संचालन कराया जाएगा।