Search
Close this search box.

राशन कार्ड से वंचित व्यक्तिअपना पंजीकरण फेमिली आइडी पोर्टल https://familyid.up.gov.in पर कराकर योजनाओं का लाभ उठायें

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा 

एटा 03 दिसम्बर 2024। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी डॉ अवधेश कुमार बाजपेयी ने बताया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनांतर्गत राशन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बने राशन कार्ड एक तरह से पहचान पत्र का भी काम करते हैं। राशन कार्ड की पात्रता सूची से बाहर आयकर दाता व सुविधा संपन्न तमाम परिवार ऐसे हैं जिनके राशन कार्ड नहीं हैं। ऐसे में फेमिली आइडी उनकी पहचान बनेगी। फेमिली आइडी बनाने के लिए पोर्टल पर आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू करा दी गई है। जिनके पास राशन कार्ड है उनकी फेमिली आइडी राशन कार्ड की संख्या को माना जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी डा. अवधेश कुमार बाजपेयी ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश में निवास करने वाले सभी परिवारों की जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, फेमिली आइडी बनाने की योजना शुरू की है। इसी फेमिली आइडी से ही भविष्य में शासन की संचालित योजनाओं का ऐसे परिवार लाभ हासिल कर सकेंगे। ऐसे में जो परिवार सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं वह स्वेच्छा से फैमिली आइडी प्राप्त कर सकते हैं।
फेमिली आइडी को आधार नंबर होना अनिवार्यरू फेमिली आइडी के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए परिवार के सभी सदस्यों का आधार नंबर होना जरूरी है। इसके साथ ही उनका आधार नंबर किसी मोबाइल नंबर से लिंक होना भी अनिवार्य है। ताकि परिवार के सभी सदस्यों का मोबाइल नंबर ओटीपी के जरिए सत्यापित हो सके। यदि आधार से लिंक नंबर बदल गया है तो आवेदक को नवीन व सही मोबाइल नंबर आधार से लिंक कराते हुए अपडेट कराना होगा।
कैसे करें फेमिली आइडी के लिए आनलाइन आवेदन आवेदक को अपना पंजीकरण फेमिली आइडी पोर्टल (https://familyid.up.gov.in) पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक के माध्यम से करना होगा। आवेदक अपने नाम व मोबाइल नम्बर के माध्यम से मोबाइल ओटीपी व कैप्चा का उपयोग कर पोर्टल पर पंजीकरण पूर्ण करेगा।
यदि परिवार के पास पूर्व से राशन कार्ड उपलब्ध है तो फैमिली आइडी पोर्टल पर आधार नंबर के साथ लागिंग करने पर यह मैसेज प्रदर्शित होगा कि आपके परिवार की फेमिली आइडी उपलब्ध है। आवेदक दिए गए टैब पर क्लिक करके अपना फेमिली आइडी प्रिंट- डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने सभी सोशल सेक्टर के विभागों यथा किसान सम्मान निधि,समाज कल्याण,पिछड़ा वर्ग,अल्पसंख्यक,दिव्यांग सशक्तीकरण, प्रोबेशन आदि को अधिक से अधिक लाभार्थियों को फैमिली आईडी कार्ड से आच्छादित किये जाने को लेकर जन जागरूकता पर विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिए हैं।

Share

Leave a Comment

और पढ़ें