Search
Close this search box.

बम्हनपुर चौराहे पर बेशकीमती शिव मंदिर की भूमि पर हुए अवैध कब्जे पर आखिर कब चलेगा बुलडोजर कब खाली होगी शिव मंदिर की भूमि।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: दिलीप सिंह राणा (संपादक)

  • योगी जी के शासन में शिव मंदिर की भूमि पर अवैध कब्जा। शिव मंदिर की भूमि से नहीं हटवा पा रहे जिले के आलाधिकारी कब्जा।

लखीमपुर खीरी। की तहसील निघासन के बम्हनपुर चौराहे पर गाटा संख्या 184 की भूमि जो कि श्री शंकर भगवान के नाम दर्ज खतौनी हैं भू माफियाओं ने दबंगई के बल पर शिव मंदिर की भूमि पर जबरदस्ती कब्जा कर अपने अपने मकान बना रखे हैं। जबकि जिन लोगों का शिव मंदिर की भूमि पर है कब्जा उन सभी के पुस्तैनी मकान गांव के अंदर बने हुए हैं। आखिर योगी जी के शासन में भी मंदिरों की भूमि पर अवैध कब्जा। बड़ी विडंबना की बात है। आखिर कब चलेगा बाबा का बुलडोजर शिव मंदिर की भूमि पर जबरदस्ती अवैध कब्जा करने वालों पर। देखा जाए तो बम्हनपुर चौराहे पर सबसे ज्यादा बनी अवैध बिल्डिंगे लेकिन उन पर कार्यवाही करने में नाकाम शासन सत्ता में बैठे लोग व अधिकारी कर्मचारी। आखिर किसकी सह पर बम्हनपुर चौराहे पर स्थित शिव मंदिर की भूमि पर हुआ अवैध कब्जा। कौन खाली कराएगा शिव मंदिर की भूमि से कब्जा। तेज तर्रार इमानदारी से जाने जाने वाली जिलाधिकारी महोदया आखिर शिव मंदिर की भूमि खाली करा पाएगी या यूंही करते रहेंगे शिव मंदिर की भूमि पर अवैध कब्जा।

जब मंदिरों की भूमि नहीं है सुरक्षित तो आम जनता की क्या होगी दुर्दशा…………

Leave a Comment

और पढ़ें