Search
Close this search box.

यूनिसेफ द्वारा जारी की गई नवम्बर माह की रैंकिंग में जनपद एटा को मिला द्वितीय स्थान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा

एटा। यूनिसेफ द्वारा जारी की गई नवम्बर माह की रैंकिंग में जनपद एटा को मिला द्वितीय स्थान

जिले में टीकाकरण की प्रगति में सुधार के लिए 100 अधिकारी नियमित रूप से करते हैं निरीक्षण

जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने प्रदेश में द्वितीय एवं मण्डल में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर जिले की टीम को दी बधाई

डीएम ने जानकारी देते हुए कहा कि गत माह अक्टूबर में जनपद एटा को टीकाकरण में पांचवा स्थान मिला था, जिले की टीम द्वारा किए जा रहे कार्याें की नवम्बर माह में निरंतर समीक्षा की गई। टीम द्वारा कड़ी मेहनत के उपरान्त टीकाकरण की प्रगति में सुधार हुआ है। राज्य स्तर से जारी की गई रैंकिंग में टीकाकरण में एटा को प्रदेश में द्वितीय एवं मण्डल में एटा की रैंकिंग प्रथम है।

डीएम ने टीकाकरण वीएचएनडी सत्रों में हो रहे लगातार सुधार के लिए जनपद की पूरी टीम को बधाई देते हुए आगामी समय में भी इस अभियान को जारी रखने एवं जिले की रैंक को कायम रखने के निर्देश दिए हैं।

यूनीसेफ डीएमसी आलोक वर्मा द्वारा नियमित रूप से जिलाधिकारी के साथ बैठक कर मानीटरिंग फीडबैक डेटा शेयर किया जाता है।

Leave a Comment

और पढ़ें