रिपोर्ट: निशाकांत शर्मा
एटा। क्रियेटिव एजुकेशन एण्ड डेवलपमेंट सोसाइटी के तत्वावधान में कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन सभागार में चौथे दिन भी युवा अधिवक्ता कौशल विकास कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशालाआयोजन की अध्यक्षता कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश बाबू यादव ने की, सचालन अमित जौहरी एडवोकेट व संयोजक योगेश कुमार सक्सैना एडवोकेट रहे। इस अवसर पर
इस अवसर पर बार के महासचिव रोहित पुंडीर ने कहा कि हम युवा अधिवक्ताओ को इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेकर कानूनी ज्ञान का मोटिवेशन प्राप्त करते रहना चाहिए।पंकज कुमार उपाध्याय एडवोकेट ने कहा कि युवा अधिवक्ताओं को स्किल डाबलैपमेंट करते रहना चाहिए।दिनेश यादव एडवोकेट ने कहा कि आज अधिवक्ता दिवस हैं हम सबको मिलकर के कानूनी स्किल डेवलपमेंट के साथ वकालत करते रहना चाहिए। और कानूनी ज्ञान को ईमानदारी के साथ न्याय के लिए प्रयोग करना चाहिए।
देवेन्द्र कुमार लोधी एडवोकेट ने युवा अधिवक्ताओं से कहा कि वकालत करने का अधिकार एडवोकेट एक्ट के तहत मिला हैं जो संवैधानिक अधिकार व मूल अधिकार विधिक अधिकार हैं। अंत में कार्यक्रम के अध्यक्ष रमेश बाबू यादव ने ने सभी का आभार जताया और अग्रिम कार्यक्रम किए जाने के लिए सभी अधिवक्तओ का मोटिवेट किया। और सहयोग करते रहने को आस्वस्त किया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक, अध्यक्ष, महासचिव, संचालक ने सभी अधिवकताओ के उत्साह वर्धन हेतु प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किए।कार्यक्रम में रमेश बाबू यादव एडवोकेट, रोहित पुंडीर, योगेश सक्सेना एडवोकेट, पूनम यादव काउंसलर, दिनेश यादव एडवोकेट,देवेन्द्र कुमार लोधी एडवोकेट, रनवीर सिंह एडवोकेट, दुष्यंत कुमार एडवोकेट, विपिन राठौर एडवोकेट, हरवेश एडवोकेट, राहुल एडवोकेट, ओमेंद्र सिंह एडवोकेट, पुस्पेंद्र सिंह एडवोकेट, हर्षवर्धन एडवोकेट, बृजेश चौहान एडवोकेट, ताराचंद एडवोकेट, विशाल गौतम एडवोकेट, हासिम एडवोकेट, ध्रुव एडवोकेट , अनुज कुमार, अभिषेक, कुमारी अनुपम एडवोकेट, सरिता कुमारी एडवोकेट, अविता यादव,कुमारी निर्मल यादव एडवोकेट, मयंक, मोहर सिंह, राजेश, अजय, अमित शशी कांत आदि अधिवक्ताओं ने भाग लिया।