Search
Close this search box.

हम एटा के लोग संस्था के तत्वावधान में पोस्को एक्ट की 13 वी वर्षी पर जन जागरूकता अभियान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

हम एटा के लोग संस्था के तत्वावधान में पोस्को एक्ट की 13 वी वर्षी पर जन जागरूकता अभियान

रिपोर्ट निशा कांत शर्मा


एटा,
हम एटा के लोग संस्था के तत्वावधान में पॉक्सो एक्ट की 13 वी वर्षी पर पत्रक वितरण कर जन जागरूकता अभियान कचहरी चौराहे पर चलाया गया। इस अवसर पर पंकज कुमार कार्यक्रम संयोजक ने कहा कि
महामहिम राष्ट्रपति महोदय ने कोलकाता में डॉक्टर बिटिया कि रेप सहित हत्या से दुखी होकर अपने विचार व्यक्त किये , लंबा आंदोलन हुआ घृणित राजनीति हुई महामहिम की चिंता भारत के जब प्रत्येक नागरिक की वैधानिक चिंता है तथा इसे प्रत्येक भारतीय नागरिक को समझना चाहिए इस हेतु सभी संवेदनशील एवं जिम्मेदार नागरिकों को पोक्सो रेप अपराध विहीन राष्ट्र के निर्माण में सहयोग देना चाहिए ।

इस अवसर पर मानवाधिकारी दिनेश यादव ने शून्य सहिष्णुता के सिद्धांत पर आधारित पोक्सो रेप कानून के होते हुए भी जनता को आंदोलन करना पड़े यह सोचकर दुख होता है क्योंकि यह प्रमाण है कि भारत में विधि का शासन नहीं है अतः पोक्सो एक्ट की 13वीं वर्षी पर तथा रेप की घटनाओं पर जिम्मेदार लोकसेवक कार प्रणाली की समीक्षा करने का अवसर है। नैना शर्मा एडवोकेट ने कहा कि जिला कचहरी की वकालत के समय पीड़ित अपराधी से जब मेरा प्रत्यक्ष संपर्क हुआ उससे बार-बार मिलने पर मुझे अपराधियों की कामुक शिशकियों के शोर में पीड़ितों की दुख भरी शिशिकियों को महसूस किया है।

देवेन्द्र लोधी एडवोकेट ने कहा कि गरीब पिछड़े दलित बेटियों एवं महिलाओं को व्यावसायिक स्तर पर वेश्या बनाकर एवं नाबालिक एवं युवा लड़कियों को लव तस्करों को लोक सेवकों के मार्गदर्शन में महसूस किया है तथा भटकी हुई महिलाओं को ऐतिहासिक विषकन्याओं की तरह सफेद पोश तस्करों को हथियार की तरह प्रयुक्त करते महसूस किया है अतः पोक्सो एक्ट एवं रेप पर जगरूकता आवश्यक है ।
इस अवसर पर रणवीर सिंह, दीपक तिवारी, प्रशांत पुंडीर, राजपाल सिंह, जसवीर राजपूत, श्याम वीर सिंह यादव, कैलाश राजपूत सहित आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें