Search
Close this search box.

सनबीम स्कूल नारायणपुर में राष्ट्रीय ‘लैंगविज़’ प्रतियोगिता का सफल आयोजन

प्रख्यात क्विज़ मास्टर बैरी ओ ब्रायन द्वारा संचालित

नारायनपुर सनबीम मे प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए प्रदेश के 35 प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्र-छात्राएँ आज दिनांक 14 नवम्बर 2024, मिर्जापुर में पहली बार होने वाली ‘लैंगविज़’, यानि भाषा ज्ञान पर आधारित क्विज़ आयोजन आज सनबीम नारायणपुर के विशाल कैम्पस में सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों के 35 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। नारायणपुर में ‘लैंगविज़’ लाने वाले बैरी ओ ब्रायन एक बेहद प्रबल वक्ता, प्रेरक एवं शिक्षाविद भी है जो 30 वर्षों से भारत के विभिन्न प्रांतो में क्विज़ के द्वारा शिक्षण प्रक्रिया को एक नयी दिशा दे रहे हैं।
लैंगविज् में राज्य भर से कुल 35 विद्यालयों ने भाग लिया, जिसमें 24 सनबीम स्कूल और 11 अन्य स्कूल शामिल थे, जैसे कि एक्सीलेंट कॉन्वेंट स्कूल (वाराणसी), सेंट जॉन्स स्कूल (बीएलडब्ल्यू, वाराणसी), केयर एंड करियर स्कूल (वाराणसी), एसबीएस सनशाइन अकादमी (वाराणसी), बृजनंदनी कॉन्वेंट स्कूल (चंदौली), कमला मेमोरियल स्कूल (मिर्जापुर), और गुरु नानक इंग्लिश स्कूल (वाराणसी) के कक्षा VI & VIII के छात्रों ने इस खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा की।सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष व डी.एच.के. एडूसर्व लिमिटेड के सी.एम.डी. डॉ दीपक मधोक, उपाध्यक्ष श्रीमती भारती मधोक एवं निदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन के साथ श्री बैरी ओ ब्रायन एवं हेडवर्ड पब्लिशिंग कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री महेष श्रीवास्तव, उत्साहित दर्शको की करतल ध्वनि के साथ सभागार में प्रवेश किया और कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। डी.एच.के. एडूसर्व लिमिटेड के निदेशक श्री हर्ष मधोक ने उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान सनबीम शिक्षण समूह की निदेशिका श्रीमती अमृता बर्मन, सनबीम स्कूल नारायणपुर के निदेशक श्री अभिषेक सिंह एवं श्री अभिनव सिंह उपस्थित थे।
इस रोमांचकारी क्विज़ के शुरूआत में बैरी ने प्रारम्भिक दौर में सभी स्कूलों को जाँचने के बाद 35 विद्यालयों में से सफल रहे 6 विद्यालयों की टीमों के लिए रोचक क्विज़ आयोजित किया। इस पूरे क्विज़ में विभिन्न पड़ाव थे और बैरी प्रत्येक पड़ाव की समाप्ति के उपरांत सभागार में उपस्थित सभी श्रोताओं के लिए भी अपने पिटारे से रोचक प्रश्नों की बौछार कर रहे थे, जिसका आनन्द एवं लाभ सभी को प्राप्त हुआ। एक नियमित क्विज़ की एकरसता को भंग करते हुए बैरी ने कई दिलचस्प तरीकों से ज्ञानार्जन की प्रणाली को उत्साहपूर्ण सफर बनाने का तरीका बताया।आज के इस मजेदार क्विज़ में सनबीम स्कूल वरूणा ने पहना जीत का ताज। द्वितीय स्थान पर रहा सनबीम स्कूल भगवानपुर और तृतीय स्थान पर रहा सनबीम स्कूल अन्नपूर्णा ने भी अपनी खुशी जाहिर किया।
अंत में सनबीम नारायणपुर के निदेशक श्री अभिषेक सिंह ने अपने धन्यवाद-ज्ञापन में श्री बैरी ओ ब्रायन के प्रति आभार व्यक्त किया एवं क्विज़ को रोचक बनाने एवं बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए उपस्थित सभी श्रोताओं की सराहना किया गया

रिपोर्ट -इक़बाल हुसैन

Leave a Comment