रिपोर्ट – अमित अग्रवाल गिरिडीह
गिरिडीह विधानसभा सीट से जेएलकेएम के प्रत्याशी नवीन आनंद चौरसिया ने पदयात्रा और लगातार सैकड़ों कार्यकर्ताओं को जोड़ कर चलाया जनसंपर्क अभियान
गिरिडीह विधानसभा सीट से झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के प्रत्याशी नवीन आनंद चौरसिया ने आज जोरदार तरीके से जनसंपर्क अभियान चलाया और ग्रामीणों से अपने पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान चौरसिया ने अपने समर्थकों के साथ सिकदारडीह, मनिक लालो, तिवारीडीह, हण्डाडीह, राजपुरा, परसाटांड पंचायत सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में पदयात्रा करते हुए स्थानीय लोगों से मुलाकात की और पार्टी की विचारधारा से प्रभावित हो कर सैकड़ों लोग जुड़े और उनकी समस्याओं से अवगत हुए।



मौके पर जेएलकेएम प्रत्याशी नवीन आनंद चौरसिया ने कहा कि क्षेत्र में आज भी लोग मूलभुत समस्याओं से त्रस्त है। क्षेत्र में न ही विकास दिख रहा है और न ही विकास की कोई लकीर ही खींची गई है।
यही वजह है कि इस चुनाव में जनता बदलाव चाह रही है। उन्होंने कहा कि पदयात्रा के दौरान जनता का उन्हें आपार समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है। जिससे प्रतित हो रहा है कि गिरिडीह विधानसभा सीट इस बार इतिहास रचने का काम करेगी।
नवीन ने नारा दिया भूल न जाना नंबर 8,बटन दबाना कैंची छाप ।वही बताया कि मैं, नवीन आनंद चौरसिया, JLKM प्रत्याशी, गिरिडीह विधानसभा, बदडीहा के लोगों का उत्साह और मेरे प्रति प्रेम देखकर दिन भर की थकान दूर हो गई। इसी प्रेम और समर्पण की सभी गिरिडीह वासियों से आशा करता हूँ कि आने वाली 20 नवंबर को विजयी बनाकर सिद्ध करेंगे।