रिपोर्ट – अमित अग्रवाल गिरिडीह
जनसंपर्क अभियान के तहत सभी प्रत्याशियों ने जनता से मांगा जीत का आशीर्वाद
गिरिडीह:- गिरिडीह विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी निर्भय कुमार शाहाबादी,मुनिया देवी, जे एम एम के कल्पना सोरेन ,सुदिव्य सोनू, जे एल के एम के नवीन चौरसिया,जेजेपी की अनीषा सिन्हा सहित कई प्रत्याशियों ने जनता से मांगा जीत का आशीर्वाद ।इस दौरान प्रत्याशियों के साथ पार्टी के कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।


जनता जनार्दन ने भी प्रत्याशियों को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा की जीत के बाद जनता को हर सुख सुविधा मुहैया कराई जाए प्रत्याशियों को इसका ध्यान रखना चाहिए है।निर्भय शाहाबादी के पक्ष में सुधीर यादव के नेतृत्व में किया गया जनसंपर्क अभियान जिसके तहत सैकड़ों की संख्या में आदिवासी सहित सभी समाज के लोग हुए बीजेपी में शामिल।
इसी तरह लगातार कई पार्टी में कई नए कार्यकर्ताओं को जोड़ा जा रहा है। गिरिडीह विधानसभा jlkm के नवीन चौरसिया,मुनिया देवी , अनीशा सिन्हा प्रत्याशी ने कहा कि शहर,मुफस्सिल क्षेत्र व पीरटांड सहित अन्य पंचायतों का जनसंपर्क अभियान दौरा कै दौरान वहां के समस्याओं से रूबरू होकर कहा कि हैरान हूं की विकास के नाम पर जनता को सिर्फ ठगा गया है।
प्रत्याशियों ने कहा कि कार्यकर्ताओं ईमानदारी से अपने पार्टी के पक्ष में वोट मांग रहे हैं व चुनाव संबंधित कार्य तारीफे काबिल सराहनीय है, सभी कार्यकर्ता, कैडर बधाई के पात्र है।