रिपोर्ट: एके बिन्दुसार (चीफ एडिटर -BMF NEWS NETWORK)
मध्य प्रदेश समाचार। 21 अक्टूबर से संपूर्ण भारतवर्ष में भारतीय मीडिया फाउंडेशन के कोर कमेटी के निर्देश पर चलाए जा रहे पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के संवैधानिक अधिकारों के लिए ज्ञापन सौंपने के कार्यक्रम की कड़ी में।
23 अक्टूबर को सीधी जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर भारतीय मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित बालकृष्ण तिवारी जी ने डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन पत्र सौंपा।
ज्ञापन प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से डिप्टी चेयरमैन नृपेंद्र सिंह जी, प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह परिहार, सीधी जिला अध्यक्ष विजय शंकर कुशवाहा, सीधी चेयरमैन राम प्रपंन कुशवाहा, सीधी जिला उपाध्यक्ष रत्नेश कुमार शुक्ला, सीधी जिला सचिव महेश प्रसाद यादव सहित पूरी टीम के साथ ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर भारतीय मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पंडित बालकृष्ण तिवारी ने कहा कि यह अभियान अभी जारी है मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश सहित संपूर्ण भारत में जब तक सभी जिला मुख्यालयों पर हमारे मीडिया अधिकारी एवं पदाधिकारी पहुंचकर ज्ञापन पत्र नहीं सौंप देते हैं तब तक यह हमारा अभियान चलता रहेगा।
उन्होंने सभी राष्ट्रीय एवं प्रदेश के मीडिया अधिकारियों एवं पदाधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि आप आगे की रणनीति जोरदार तरीके से तैयार करें।
उन्होंने कहा कि ज्ञापन कार्यक्रम को और तेज गति में गतिशीलता प्रदान करना हैं।