भारतीय मिडिया फाउंडेशन के सांगली जिलाके सचीव सागरजी मोहीते और महाराष्ट्र प्रदेश के सचीव सुहास कराडकर भारत पालकर के नेतृत्व में उपविभागिय अधिकारी रणजित भोसले और कडेगाव के तहसिलदार अजितजी शेलार को पत्रकारों से संबंधित 14 सूत्रीय मांगो को लेकर सौपा गया पत्रक—-

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: एके बिन्दुसार (चीफ एडिटर -BMF NEWS NETWORK)

सांगली जिले मे पत्रकारो के हित की आवाज़ उठाने वाला शासन से लेकर प्रशासन तक पत्रकारों के हित की कोई संगठन बात करता है तो एक मात्र संगठन भारतीय मीडिया फाउंडेशन है जिसके राष्ट्रीय सचिव हेमंत व्यासजी है, पत्रकारो को पत्रकारिता करने मे आये दिन कोई न कोई परेशानिया आती है जिस परेशानियों को देखते हुए भारतीय मीडिया फाउंडेशन ने सारे राज्यों मे पत्रकारो के हित के लिये 14 सूत्रीय मांग को लेकर भारतीय मीडिया फाउंडेशन के सांगली जिला सचीव सागर मोहीते के नेतृत्व मे कडेगांव के उपविभागिय अधिकारी रणजित भोसले, तहसिलदार अजित शेलार ज्ञापन सौप दि या! इसवक्त सांगली जिले के भारतीय मिडीया फौंडेशन के सागर मोहीते, सुहास कराडकर अतुल काळे, भारत पालकर सचीन चव्हाण और आप्पासो चव्हाण उपस्थित थे!

Leave a Comment

और पढ़ें