समाचार कवरेज करने गये पत्रकार के साथ चर्चित आरपीएफ कांस्टेबल ने किया बदसलूकी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: सत्यदेव पांडे ( ब्यूरो चीफ- सोनभद्र)
चोपन/ सोनभद्र – पूर्व मध्य रेलवे के चोपन रेलवे स्टेशन पर स्थित आरपीएफ थाने पर समाचार कवरेज करने गये एक पत्रकार के साथ चर्चित आरपीएफ कांस्टेबल के द्वारा बदसलूकी का मामला सामने आया है जिसके बाद से पत्रकारों में काफी रोष व्याप्त है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक चोपन आरपीएफ पोस्ट पर चोरी में पकड़े गए बंद कैदियों के समाचार के बाबत एक दैनिक समाचार पत्र रिपोर्ट लेने के लिए मैं रेलवे स्टेशन एक नंबर प्लेटफॉर्म आर पी एफ पोस्ट पर गया जहां पर वहां सब इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार एवं हेड कांस्टेबल पुरुषोत्तम कुमार से बात करने के बाद मुजरिम से मिलकर रिपोर्ट लेने के लिए गए इस समय सिंगरौली पोस्ट के कांस्टेबल विपिन कुमार के द्वारा पहुंचकर तत्काल कहा गया कि क्या लाए हो कुछ लाए हो।

एक बार हम बोले कि सबको एक समान मत समझिए हम पत्रकार हैं लेकिनउनके द्वारा हमारे साथ बदतमीजी की गई और हाथां पाइप करने पर भी उतारू हो गए और बोले कि तुम्हारे ही रिपोर्टिंग से सब इंस्पेक्टर में नैन कुमार सस्पेंड हुए और तुम कैसे पोस्ट पर आ गए तुम्हारे जैसा हम बहुत पत्रकार देखे हैं क्या कर लोगे इसी तरह का कर हमारे साथ अभद्रता से पेश आए और हम वहां से चले आए टाइम लगभग रात का 8:00 बज रहा था यह मामला दिनांक दिनांक 13.10.2024 का है

Leave a Comment

और पढ़ें