रिपोर्ट: सत्यदेव पांडे ( ब्यूरो चीफ- सोनभद्र )
चोपन। पूर्व मंत्री स्व0 सूबेदार प्रसाद के आवास पर शनिवार को उनकी आठवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर नगर व आसपास के सैकड़ो लोगों ने पूर्व मंत्री के साथ व्यतीत किए स्वर्णिम पलों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता , रमेश मिश्रा, पूर्व जिला अध्यक्ष अजीत चौबे, जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश दूबे ने कहा कि कोन जैसे दुरूह इलाके से निकल कर उन्होंने इस इलाके में अपने कार्यकाल के दौरान विकास की गंगा बहाई, उसके जीवन्त प्रमाण आज भी देखने को मिलते हैं। सूबेदार जी ने सोनभद्र के विकास में अहम योगदान दिया उनके द्वारा कराए गए कार्य आज भी अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए मिशाल है उनके बारे में जितना कहा जाए कम है। उनके किए गए कार्यो से सीख लेते हुए अनुसरण करने की आवश्यकता हैं उनकी जितनी प्रशंसा की जाए कम हैं।उनके जीवन यात्रा की बातों को उनके छोटे पुत्र डॉ. सत्येंद्र आर्य ने लोगों के साथ साझा किया। कार्यक्रम का संचालन विकास चौबे ने किया। इस मौके पर कृष्ण मुरारी गुप्ता, राजेंद्र जैन, प्रदीप अग्रवाल, राजेश अग्रहरी, सत्यप्रकाश तिवारी, संदीप अग्रवाल, तेजवंत पाण्डेय, राहुल सिंह, संजय केशरी, सलीम कुरैशी, नागेंद्र यादव,पिंटू जायसवाल, मनीष तिवारी,शबनम मिश्रा, पूर्व प्रधान रामधनी,पम्मी केशरी, प्रदीप गिरी, कृष्णा भारती, हिमांशु प्रियदर्शी आदि मौजूद रहे |