फरियादीयो को न्याय दिलाने के लिए ज्वाइंट सीपी अब 8 घण्टे सुनेंगे फरियाद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: एके बिन्दुसार (चीफ एडिटर- BMF NEWS NETWORK)

वाराणसी।जॉइंट पुलिस कमिश्नर डॉ. के एजिलरसन के ऑफिस के बाहर प्रत्येक दिन 200 तक की संख्या में फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंच रहे हैं, साथ ही उन फरियादियों को उम्मीद बनी है कि थाने और चौकिया से न्याय न मिलकर उनको जॉइन सीपी से न्याय मिलेगी,जिले में फरियादियों की बड़ती संख्या को देखते हुवे, जेसीपी अब 8 घण्टे फरियादियों की फरियाद सुनेंगे।यानी कि सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक करेंगे सुनवाई,बीच मे 1 घण्टे का केवल ब्रेक।

Leave a Comment

और पढ़ें