Search
Close this search box.

चोरी के योजना बनाते हुए दो शातिर चोर गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चोरी के योजना बनाते हुए दो शातिर चोर गिरफ्तार

रिपोर्ट :- निशा कांत शर्मा

एटा ! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर विक्रांत द्विवेदी के कुशल नेतृत्व में जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत गत गुरूवार को थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा चोरी की योजना बनाते हुए दो शातिर चोर नन्हे पुत्र सतपाल सिंह निवासी पवास व को सोनू पुत्र सतपाल सिंह निवासी पवास को चांदपुर की तरफ से आने वाले रास्ते पर बनी गुमटी के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक मोबाईल ओपो व अन्य चोरी हेतु उपयोग में लाए जाने वाले उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया है। जबकि एक चोर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला। पकडे गये चोरों से उनके तीसरे भागे हुये साथी के बारे में पूछा तो उसका नाम जीतू पुत्र राम स्वरुप बघेल निवासी पवास थाना कोतवाली देहात बताया।


पूछताछ में दोनों व्यक्तियों ने बताया की हम दोनों भाई है तथा अपने अन्य फरार साथी जीतू के साथ मिलकर बन्द पडे मकान एवं दुकानों में चोरी करके अपने शौक पूरे करते हैं, आज भी हम किसी बडी दुकान मकान में चोरी की योजना बना रहे थे कि आपने पकड लिये। मोबाइल के सम्बन्ध में पूछने पर बताया कि यह मोबाइल उन्होंने जीतू से 1500 रुपए में खरीदा था। प्रकरण में मु0अ0स0 284/24 धारा 312, 313, 317(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करते हुए थाना स्तर से अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें