- सलेमपुर तहसील में भ्रष्टाचार के खिलाफ भारतीय मीडिया फाउंडेशन ने खोला मोर्चा।
——————————————-
उत्तर प्रदेश के जिला देवरिया तहसील सलेमपुर के अंतर्गत ग्राम जिगना मिश्र तप्या भटनी में भू- माफियाओं का काला कारनामा।
तहसील सलेमपुर के एसडीएम से लेकर तहसीलदार , कानूनगो, लेखपाल, चपरासी तक भू-माफियाओं के भ्रष्टाचार में शामिल।
नई दिल्ली।
उत्तर प्रदेश के जिला देवरिया अंतर्गत तहसील सलेमपुर में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ भारतीय मीडिया फाउंडेशन ने जंग का ऐलान कर दिया है।
उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से सलेमपुर तहसील के समस्त अधिकारियों के काले कारनामे का चिठ्ठा खोलने की मांग करते हुए उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की।
भारतीय मीडिया फाउंडेशन के संस्थापक एके बिंदुसार ने तहसील सलेमपुर में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करने का अभियान प्रारंभ कर दिया है उन्होंने कहा कि मीडिया की टीम के द्वारा एक लंबे अवधि की जांच पड़ताल में कुछ तथ्य सामने आए हैं।
उन्होंने बताया कि पीड़ित अरविंद कुमार मिश्रा पुत्र स्वर्गीय पारस मिश्र ग्राम जिगना मिश्र, भटनी के तथा परिवार के लोगो का फर्जी तरीके से सम्मन पर फर्जी हस्ताक्षर कर भू माफियाओं द्वारा फर्जी पत्रावली के आधार पर नामांतरण तथा सीमांकन के आदेश को पारित करा कर जमीन पर स्थानीय शासन प्रशासन के सहयोग से किया गया अवैध कब्जा ।
पीड़ित अपने पैतृक जमीन को बचाने के लिए काफी संघर्षरत है।
गाटा संख्या 408, 430, 495,274ग, मौजा जिगिना मिश्र गाटा संख्या 83, 77 मौजा तेनुआ भटनी
एक बड़ी जाल साजिश के तहत हड़पने का मामला प्रकाश में आया हैं।
उन्होंने बताया कि तहसील स्तर पर लीपा पोती करके जमीनी स्तर से कोसो दूर सी एम पोर्टल पर प्रस्तुत पीड़ित के प्रकरण मे आख्या प्रस्तुत किया गया हैं माननीय मुख्यमंत्री महोदय के आदेश पर भी बड़ा खेल।
एस डी एम सलेमपुर कार्यालय स्टार पर सी एस पोर्टल पर लीपा पोती कर जमीनी स्तर से कोसो दूर तहसील स्तर के आख्या को सही ठहराते हुए आख्या प्रस्तुत किया गया हैं।
दोनो कार्यालयों के लीपा पोती वाले आख्या को सही ठहराते हुए जमीनी स्तर पर प्रार्थी के बार बार निवेदन करने पर जांच न करते हुए रिपोर्ट सीन लिख कर सी एम पोर्टल जिसकी शिकायत संख्या 40019024002577 पर डी एम देवरिया द्वारा प्रकरण को निस्तारित किया गया इससे बड़ा खेल और क्या हो सकता है की जिले का जिला अधिकारी ही ऐसे भ्रष्टाचारियों का साथ दे रहे हो।
जांच पड़ताल में जब पीड़ित के माता के दस्तावेज की जांच पड़ताल की गई तो और उनके शिक्षा दीक्षा की जानकारी ली गई तो मामला और खुला पीड़ित के माता जी का पासबुक है जिसमे अशिक्षित खाता दरशाया गया है
सवाल यह है कि जो व्यक्ति अशिक्षित है वह हस्ताक्षर कर सम्मन कैसे तामिल कर सकता हैं
जो तहसील सलेमपुर के फर्जीवाड़े तथा दलाली को उजागर करता हैं।
जब पीड़ित के माता जी के पैन कार्ड को देखा गया तो जिसमें हस्ताक्षर के स्थान पर अंगूठे का निसान हैं जो अशिक्षित होने का पुष्टि करता हैं।
दूसरा खुलासा यह है की पीड़ित के भाई कृष्ण माधव मिश्रा पुत्र स्वर्गीय पारस नाथ मिश्रा जो काफी समय से सी,आई, ई, एटोमिटिव प्राइवेट लिमिटेड लालपुर रुद्रपुर उत्तराखण्ड के कम्पनी में कार्यरत है 06/12/2023 को जिस दिन सम्मान तमिल कराया गया उस दिन उपरोक्त कम्पनी के वायोमैट्रिक पंचिग रिकार्ड के अनुसार 06/12/2023 दिन बुधवार को जनरल शिफ्ट 08/30 AM से 17/00 PM तक कार्यरत हैं,
तो जो व्यक्ति अपने घर से सात सौ किलो मीटर दूर है ओ सम्मन तमिल कैसे कर सकता है ,
जो पूर्णतया भ्रष्टाचार को दर्शाता है।
फिर तहसील सलेमपुर में इतना बड़ा फर्जीवाड़ा भूमाफिया अजय कुमार तिवारी पुत्र स्वर्गीय भूप नारायण तिवारी भटनी बाजार गवाह सुनील कुमार मिश्रा पुत्र स्वर्गीय रामलाल मिश्रा ग्राम जिगिना मिश्र शुभम कुमार मिश्रा पुत्र सुनील कुमार मिश्रा गवाह ग्राम जिगिना मिश्र पोस्ट भटनी थाना भटनी तहसील सलेमपुर जिला देवरिया उत्तर प्रदेश से मिलकर एसडीएम एवं तहसीलदार व लेखपाल कानूनगो ने कैसे कर दिया जिगना मिश्र के क्षेत्रीय थाना प्रभारी भटनी भी इसमें अच्छा सहयोगी रहे है जो भू- माफियाओं का सहयोग किया हैं।
सलेमपुर देवरिया में इतना बड़ा भ्रष्टाचार हो गया एक पीड़ित की पूरी जमीन भू- माफियाओं को कब्जा करा दिया गया लेकिन माननीय मुख्यमंत्री महोदय को भनक तक नहीं लगी अब यह देखना है कि माननीय मुख्यमंत्री जी का बुलडोजर कब भू- माफियाओं के ऊपर चलता हैं और सलेमपुर के भ्रष्टाचारी अधिकारियों की कब जांच होती हैं और उनके ऊपर कब करवाई होती है।
भारतीय मीडिया फाउंडेशन के संस्थापक पत्रकार एके बिंदुसार ने कहा कि यह मामला एक पत्रकार परिवार से जुड़ा हुआ है इसलिए जब तक भ्रष्टाचारियों के खिलाफ भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तब तक सलेमपुर में भू- माफियाओं के खिलाफ भ्रष्टाचार में लिप्त तहसील सलेमपुर के अधिकारियों के खिलाफ आवाज बुलंद किया जाएगा।
उन्होंने समस्त पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं से इस भ्रष्टाचार के खिलाफ जोरदार तरीके से आवाज उठाने की अपील की हैं।