ऑल प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने मनाया होली मिलन समारोह

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बिहार :- ऑल प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने मनाया होली मिलन समारोह

संदीप कुमार की रिपोर्ट

बिहार, मुजफ्फरपुर, कुढ़नी न्यूज

दिन शनिवार को  All  Private School  Association  ( A.P.S ) ,Kurhani, Muzaffarpur के द्वारा भविष्य भारती पब्लिक स्कूल, कुढ़नी के प्रांगण में बैठक आयोजित हुई जिसमें सर्व सम्मति से राजनाथ ंजी को A.P.S का  दुसरी बार अध्यक्ष बनाया गया । राजेश जी  शांति निकेतन स्कूल, रजला  को सचिव बने, चन्द्रशेखर झा जी, रेड रोज पब्लिक स्कूल, भगवानपुर हाट, कोषाध्यक्ष बने , ललन जी स्व सिंघेश्वर प्रसाद बाल विधालय, कुढ़नी संगठन प्रभारी बने, संतोष जी, शिक्षा सरोवर, गौसी खान, उपाध्यक्ष बने, सुशांत जी, विध्यानी शिक्षा केन्द्र, रामपुर, उप सचिव बने, लक्षमण जी, लौड बुद्धा, देवगण उप कोषाध्यक्ष बने, और ब्रजेश जी, मैरी माउंट, बंगरा हरदास,उप संगठन प्रभारी बने । हमारे अभिभावक तुल्य नवीन जी , ज्ञान सरोवर पब्लिक स्कूल, चन्द्रहटी, मोहनी, सतीश झा,  रजला और अरविंद जी, सेंट जेवियर्स स्कूल, कुढ़नी संरक्षणकर्ता  बने विभिन्न स्कूलों से आए हुए संचालकों में दिपक जी गुरुकुल स्कूल,फकुली संदीप जी, प्रणय झा, विनय झा, विक्रम सिंह  शिव शंकर पंडित और अन्य स्कूल के संचालक उपस्थित थे । पदाधिकारी गण के चुनाव संपन्न होने के बाद होली मिलन समारोह में सभी एक दूसरे को गुलाल,अबीर लगाते हुए होली की हार्दिक बधाई देते हुए सु स्वादिष्ट भोजन का आंनद लिया गया ।

Leave a Comment

और पढ़ें