वांछित अभियुक्त के विरुद्ध उद्घोषणा आदेश जारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: सत्यदेव पांडे ( ब्यूरो चीफ – सोनभद्र)

चोपन, सोनभद्र। थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र में पंजीकृत मुकदमा संख्या 1032/2024, धारा 8/21/27A/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत वांछित अभियुक्त सागर सोनकर पुत्र स्व. श्रीराम सोनकर, निवासी ब्रह्मनगर, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही अभियुक्त फरार चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक चोपन विजय कुमार चौरसिया द्वारा मामले की विवेचना पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार की जा रही है। अभियुक्त की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु माननीय विशेष न्यायाधीश/एनडीपीएस कोर्ट, सोनभद्र से धारा 84 बीएनएसएस के तहत उद्घोषणा आदेश दिनांक 28.03.2025 को प्राप्त किया गया। उक्त आदेश के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक चोपन द्वारा नियमानुसार अभियुक्त के घर के मुख्य द्वार एवं सार्वजनिक स्थलों पर उद्घोषणा आदेश चस्पा कर मुनादी कराई गई। यदि अभियुक्त 28 अप्रैल 2025 तक माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करता है, तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें