छठ व्रतियों द्वारा खरना पूजा का अनुष्ठान किया गया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अमित अग्रवाल,गिरिडीह ब्यूरो

गिरिडीह:- लोग आस्था का महापर्व चैत्र छठ पूजा को लेकर पूजाअनुष्ठान कर छठ व्रतियों द्वारा खरना पूजा का अनुष्ठान किया गया। इस मौके पर छठ व्रतियों ने पूरे साफ सफाई के साथ विधिवत तरीके से संध्या बेला में पूजा अर्चना की तथा प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर लोगों ने छठ व्रतियों के घर पहुंच कर माथा टेका और प्रसाद ग्रहण किया गौरतलब है कि सोमवार से शुरू हुए चैत्र छठ पूजा की शुरुआत नहाए खाते हुए थी वहीं दूसरे दिन खरना पूजन किया गया जबकि वहीं आज शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य दिया जाएगा तथा चौथे और अंतिम दिन प्रातः वेला उदयीमांन को विधि संवत तरीक़े से पूजा अर्चना कर कर अर्ध्य प्रदान किया जाएगा जिसके बाद इस लोक आस्था के महापर्व के विधिवत रूप से समाप्ति होगी।
भाजपा नेता सह जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव चुनूं कांत,वार्ड पार्षद नीलम झा,रंजिता ,ममता आदि सभी भक्तजनों ने खड़ना का प्रसाद ग्रहण किया।

Leave a Comment

और पढ़ें