एफसीआई सिंदरी के संपदा अधिकारी श्री देवदास अधिकारी ने आराध्य पाण्डे को किए सम्मानित।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

NEWS BMF के लिए झारखंड धनबाद से कैमरा मैन राज कुमार शर्मा के साथ ब्यूरो चीफ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।

सिंदरी, धनबाद। रांची में आयोजित झारखंड राज्य महिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन 22और 23 मार्च को वाई बी एन पब्लिक स्कूल रांची में आयोजित हुई जिसमें धनबाद से द राइट ट्रेक अकादमी की खिलाड़ी नबया शर्मा तथा आराध्या पांडे ने भाग लिया जिसमें आराध्या ने स्वर्ण पदक हासिल कर धनबाद जिला का नाम रोशन किया जिसके लिए कोच विशाल कुमार पंडित एफसीआई सिंदरी के संपदा अधिकारी श्री देवदास अधिकारी झारखंड ताइक्वांडो संघ के महासचिव श्री संजय शर्मा भारतीय ताइक्वांडो संघ के महासचिव श्री प्रभात शर्मा धनबाद जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव श्री सुमिर शर्मा झारखंड ताइक्वांडो संघ के रेफरी चीफ श्री अमर बावरी तथा श्री विजय शंकर विश्वकर्मा भारतीय ताइक्वांडो संघ से अश्विनी शर्मा ने बधाई दी।

Leave a Comment

और पढ़ें