निषाद पार्टी का सदस्यता अभियान शुरू, क्षेत्रीय कार्यालय चोपन में कैडर कार्यक्रम आयोजित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: सत्यदेव पांडे ( ब्यूरो चीफ- सोनभद्र)

चोपन। कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद के निर्देशानुसार निषाद पार्टी की क्षेत्रीय कार्यालय चोपन में कैडर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनिकेत निषाद ने की, जबकि जिले के जिला प्रभारी अरविंद निषाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

बैठक में जिला प्रभारी अरविंद निषाद ने नए सदस्यों को पार्टी की सदस्यता दिलाई, वहीं समस्त पदाधिकारियों ने पुनः सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर उन्होंने पार्टी की नीतियों एवं आगामी कार्य योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।

कार्यक्रम के दौरान जिले में निषाद पार्टी का सदस्यता अभियान आधिकारिक रूप से प्रारंभ किया गया। इस अभियान के तहत अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। बैठक में अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें