रिपोर्ट: एके बिन्दुसार (चीफ एडिटर -BMF NEWS NETWORK)
नई दिल्ली। देश प्रदेश में लगातार पत्रकारों के उत्पीड़न के सवाल पर भारतीय मीडिया फाउंडेशन ने आवाज़ उठाते हुए कहा कि जिस तरीके से उत्तर प्रदेश में पत्रकारों की लगातार हत्या और उत्पीड़न के मामले आ रहे हैं इसी कड़ी में
धौरहरा-खीरी में एक और मामला सामने आया है, जहां धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पत्रकार को खबर
प्रकाशित करने को लेकर गंदी-गंदी गालियां और धमकियां दी गईं। यह घटना उस समय हुई जब पत्रकार मोहम्मद शाहिद ने एक ठेकेदार की गतिविधियों को लेकर एक खबर प्रकाशित करने के लिए रिपोर्टिंग कर रहे थे।
ठेकेदार ने पत्रकार को 200 रुपये की रिश्वत देने की कोशिश की ताकि वह खबर प्रकाशित न करे। जब पत्रकार ने रिश्वत लेने से इनकार किया, तो ठेकेदार ने गंदी गंदी गालियां दीं और पत्रकार को धमकी देना शुरू कर दिया।
पत्रकार मोहम्मद शाहिद ने इस घटना को लेकर धौरहरा कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र दिया है।
भारतीय मीडिया फाउंडेशन ने घटना की निंदा करते हुए आपराधिक छवि के ठेकेदार के ऊपर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
भारतीय मीडिया फाउंडेशन के संस्थापक एके बिंदुसार ने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून न बनाए जाने के कारण भ्रष्टाचारियों का मन बढ़ा हुआ है इस पर उत्तर प्रदेश सरकार को सिर्फ घोषणा करके शांत नहीं बैठना चाहिए बल्कि इस पर तत्काल एक्शन लेने की जरूरत है।
उन्होंने देश के सभी पत्रकार बंधुओ से पत्रकारों के अधिकार सम्मान सुरक्षा के सवाल पर आवाज बुलंद करने की अपील की है।