छत्तीसगढ़ कोरबा से महाकुंभ स्नान के लिए आ रहें श्रद्धालुओं की गाड़ी मेजा में हुई दुर्घटना ग्रस्त दस लोगों की मौत।
ममलेश मिश्रा (प्रबंध संपादक -बीएमएफ न्यूज़ नेटवर्क)
प्रयागराज मेजा उरूवा – महाकुंभ स्नान के लिए निकले श्रद्धालुओं की गाड़ी हुई भीषण दुर्घटना की शिकार मिर्जापुर प्रयागराज हाईवे nh35 मेजा थाना के उरूवा ब्लॉक मनुकापूरा “अमर राम फीलिंग्स स्टेशन” पेट्रोल पंप के सामने हुई जिसमें बोलोरो में सवार तत्काल दस लोगों की मृत्यु की सूचना मिली घटना शुक्रवार रात के तकरीब डेढ़ से दो बजे की है।

बस और बोलेरो की भीषण दुर्घटना में मैं बोलेरो में फंसे लोगों को गैस कटर के माध्यम से गाड़ी के पार्ट को काट के बाहर निकाल गया बस में सवार 15 से 16 लोगों की हताहत होने के सूचना है सूचना बस में सवार लोगों को उरूवा ब्लॉक में शरण दिया गया है जो महाकुंभ में स्नान कर काशी विश्वनाथ के लिए निकले थे।


बस मध्यप्रदेश गाड़ी नम्बर MP.09.FA.8885 और बोलेरो छत्तीसगढ़ गाड़ी नम्बर CG.11.MB 4202 है।
पुलिस के द्वारा पता चला कि बैग में मिले आधार कार्ड से दो लोगों की पहचान हुई है ईस्वरी प्रसाद जायसवाल एवं सोमनाथ दरौ जमीनीपाली कोरबा छत्तीसगढ़ के रूप में हुई।