दिल्ली पुलिस OUT, CRPF IN;

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: निशा कांत शर्मा 

दिल्ली पुलिस OUT, CRPF IN; अमित शाह की सुरक्षा में घर से काफिले तक क्या-क्या बदला केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह की सुरक्षा में बड़ा उलटफेर हुआ है। अब अमित शाह के आवास की सुरक्षा में तैनात दिल्ली पुलिस के जवानों को परिसर के अंदरूनी हिस्सों से हटाकर बाहरी इलाके में तैनात कर दिया गया है, जबकि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों को शाह के घर के अंदरूनी इलाकों की सुरक्षा में तैनात किया गया है।इंडियन एक्सप्रेस के कॉलम ‘देल्ही कॉन्फिडेन्शियल’ के मुताबिक केंद्रीय मंत्री के खतरे की आशंका और सुरक्षा बलों के बीच बेहतर समन्वय के लिहाज से यह कदम उठाया गया है। नई व्यवस्था के मुताबिक, शाह के काफिले की सुरक्षा का जिम्मा भी अब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के पास होगी। बताया जा रहा है कि नई मानक संचालन प्रक्रिया तैयार की गई है और दोनों एजेंसियों की ड्यूटी तय कर दी गई है।

इससे पहले 2019 में शाह की सुरक्षा की समीक्षा करने के बाद दिल्ली पुलिस ने उनके नई दिल्ली स्थित आवास पर 50 अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की थी। गृह मंत्री को रिपोर्ट करने वाली दिल्ली पुलिस ने उन पर खतरे की आशंका की समीक्षा करते हुए 6-ए कृष्ण मेनन मार्ग स्थित आवास पर SWAT टीम की भी तैनाती की थी।

बता दें कि शाह को जेड प्लस सुरक्षा कवच मिला हुआ है। बावजूद इसके पिछले साल मुंबई और रांची दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा में सेंध लगी थी। इससे सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट थीं और बेहतर सम्नवय की कोशिशों में जुटी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गांधी परिवार को मिली एसपीजी सुरक्षा के बाद शाह दूसरे ऐसे बड़े नेता हैं, जिन्हें जेड प्लस सिक्योरिटी मिली हुई है। इनके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, एमके स्टालिन, उद्धव ठाकरे को भी हाई सुरक्षा मिली हुई है। इस सुरक्षा कवच में कम से कम 55 सुरक्षाकर्मी होते हैं। इसमें CRPF के कमांडो भी तैनात होते हैं। इसके अलावा NSG के भी कमांडो की तैनाती जरूरत के हिसाब से की जाती है।

Leave a Comment

और पढ़ें