समाज से राजनैतिक आर्थिक एवं सामाजिक छुआ-छूत उच्च- नीच से निजात दिलाने के लिए दूसरी आजादी की प्रथम महाक्रांति की तैयारी। राष्ट्रीय अध्यक्ष  कुम्हार आंदोलन मंच  राम गोविंद प्रजापति  पूर्व सांसद प्रत्याशी लोकसभा चंदौली  संपर्क नंबर 7651 881602

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

समाज से राजनैतिक आर्थिक एवं सामाजिक छुआ-छूत उच्च- नीच से निजात दिलाने के लिए दूसरी आजादी की प्रथम महाक्रांति की तैयारी।

राष्ट्रीय अध्यक्ष

कुम्हार आंदोलन मंच

राम गोविंद प्रजापति

 पूर्व सांसद प्रत्याशी लोकसभा चंदौली

 संपर्क नंबर 7651 881602

वाराणसी न्यूज़,

2027 विधानसभा एवं 2029 लोकसभा की तैयारी संदर्भ में उत्तर प्रदेश (पूर्वांचल ) की राजनीति में 9 फरवरी दिन रविवार 2025 को पीछे पिछाड़े गए जाति समुदाय के राष्ट्रीय अध्यक्षों की बैठक जौनपुर जिले के महर्षि पतंजलि स्कूल नहर के पास मूर्खा गांव जौनपुर में आयोजित है।

वंचित समाज के राष्ट्रीय अध्यक्षों ने प्रदेश और केंद्र की सरकार को देंगे चुनौती ,2027 और 2029 में जिसमें मुख्य रूप से कुम्हार आंदोलन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय डॉक्टर राम गोविंद प्रजापति पूर्व सांसद प्रत्याशी लोकसभा चंदौली,राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा सोनार नरहरि सेना, राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यनारायण विश्वकर्मा बी.एन. सेना एवं सुक्खू सिंह गोड़ गोंडवाना संघ आदि प्रमुख लोगों की उपस्थिति रहेगी। जिसमें निम्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया जाएगा

आजादी के 76 वर्षों बाद भी उपरोक्त राष्ट्रीय अध्यक्षों के समाज से राजनैतिक आर्थिक एवं सामाजिक छुआ-छूत उच्च- नीच से निजात नहीं मिल पाया। उपरोक्त राष्ट्रीय अध्यक्षों के समाज के लोग किसी भी पार्टी को जीताने और हराने में अपनी आम भूमिका निभाते है। लेकिन चाहे बीजेपी सरकार,कांग्रेस सरकार, समाजवादी पार्टी एवं बहुजन समाज पार्टी रही हो,केवल वोट लेने का सभी लोगों ने काम किया। हिस्सेदारी के नाम पर केवल गिने चुने लोगों को एमएलसी बनाकर काठ का उल्लू बनाकर समाज के लोगों गुमराह कर वोट लिया लेकिन अब राष्ट्रीय अध्यक्षों की बैठक से पूर्वांचल की राजनीति में भूचाल लाने का काम किया जाएगा।

Leave a Comment

और पढ़ें