रिपोर्ट- ममलेश मिश्रा & राम आसरे प्रयागराज
महाकुम्भ में लगी भीषण आग, गीता प्रेस समेत कुल 500 कैंप जलकर हुई राख
महाकुंभ में आग की घटना पर प्रशासन की त्वरित कार्यवाही
चंद मिनटों में ही आग पर क़ाबू पा लिया गया
प्रशासन द्वारा बचाव राहत के किए गए पूरे प्रयास
मंत्री ए.के. शर्मा ने घटनास्थल पर जाकर दिये ज़रूरी निर्देश
प्रयागराज। महाकुंभनगर प्रयागराज मेला परिसर में स्थित अखिल भारतीय धर्म संघ गीता प्रेस गोरखपुर के कैंप में आग लगने के कारण बड़ी दुर्घटना हुई है। अधिकारियों का कहना है कि यह आग गैस सिलेंडर के फटने के कारण हुई है। गौरतलब है कि ये आग सेक्टर-19 में अखिल भारतीय धर्म संघ गीता प्रेस गोरखपुर के कैंप में लगी थी।आग लगने के तुरंत बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और उन्होंने आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए थे। इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि इस अग्निकांड में करीब 500 कैंप जलकर राख हो गए हैं।
ये आग शास्त्री पुल और रेलवे पुल के बीच में लगी थी, आग लगने की घटना के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने स्थिति का जायजा लिया। यूपी के चीफ फायर ऑफिसर प्रमोद शर्मा ने कहा कि महाकुंभ में सिलेंडर विस्फोट से आग लगी है। वहीं, एडीजी भानु भास्कर ने कहा कि महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में दो-तीन सिलेंडर विस्फोट हुए हैं। सेक्टर 19 में जहां आग लगी थी वहां दूर तक जला हुआ सामान, राख, जले हुए गमछे-लोटे फैले हुए थे। मेला अधिकारी के अनुसार आग पर काबू पा लिया गया है। सभी लोग सुरक्षित हैं और कोई घायल नहीं हुआ है और इस मामले की जांच की जाएगी।
प्रयाग के महाकुम्भ मेला क्षेत्र के सेक्टर-19 में आग लगने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के कुछ ही क्षणों में जानकारी मिलते ही मंत्री ए.के. शर्मा ने मेलाधिकारी से बात करके राहत और बचाव कार्य करने को कहा।
फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए और शीघ्र वहां पर पहुँचकर अल्प समय में ही आग पर काबू पा लिया गया।
उसके साथ ही मंत्री ए.के. शर्मा ने स्वयं तुरंत घटनास्थल पर जाकर परिस्थिति देखी; पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों और प्रभावित लोगों से बातचीत किया।
मंत्री ए.के. शर्मा ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। किसी को गंभीर शारीरिक क्षति होने की भी रिपोर्ट नहीं है।
मंत्री ए.के. शर्मा ने मेलाधिकारी को निर्देशित किया कि:
1. प्रभावित लोगों का त्वरित पुनःस्थापन करने के साथ हर संभव सहायता किया जाय।
2. रात्रि में उनके ठहरने की व्यवस्था किया जाय।
3. इस घटना के कारणों की समीक्षा कर ऐसी घटनायें भविष्य में न हों, इसका प्रबंध किया जाय।
मंत्री ए.के. शर्मा ने यह भी कहा कि हम प्रभावित लोगों के साथ खड़े हैं और प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर और माँ गंगा-यमुना उन सबको स्वस्थ-सुखी और सुरक्षित रखें।