रिपोर्ट: शकीर अख़्तर (संपादक -BMF NEWS NETWORK)
- उद्घाटन मैच में PCC पिंडारी ने DCC डगडउवा टोला को 136 रन से हराया।
बभनी सोनभद्र। विकासखंड बभनी के महुआरी टोला में St brothers चीकू टोला के तत्वावधान में LCC क्रिकेट ग्राउंड महुआरी टोला में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बभनी श्री नंदकुमार नंदू जी द्वारा फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।
आपको बताते चलें कि गुरुवार को LCC क्रिकेट मैदान महुआरी टोला में ST BROTHER’S चीकू टोला कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह के अध्यक्षता में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है। जिसके उद्घाटन मैच पिंडारी क्रिकेट क्लब पिंडारी बीजपुर बनाम DCC क्रिकेट क्लब डागडउवा टोला के मध्य खेला गया। जिसमें पिंडारी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में कुल 172 रन बनाकर डगडउवा टीम को 173 रनों का लक्ष्य दिया।
पिंडारी के तरफ़ से मुकेश 24 गेंद पर 6 चौके व 8 छक्के की मदद से 83 रन, युवराज 38 रन व आकाश ने 25 रनों का योगदान दिया। डगडउवा टोला के तरफ़ से गेंदबाजी करते हुए राहुल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट, सोनू व असर्फी ने 1-1 विकेट हासिल किए।

जवाबी पारी खेलते हुए DCC डगउवा टोला ने 10 ओभर में 33 रन बनाकर आल आउट हो गई। डगडउवाटोला के तरफ़ से सबसे ज्यादा 6 रन राम लक्ष्मण ने बनाए कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया।
मैच में अंपायरिंग अंशुमान सिंह और राकेश रजत, स्कोरर विवेक कुमार, कमेंट्रेटर अजय कुमार द्वारा किया गया।
इस दौरान ST Brothers कमेटी पदाधिकारी उपाध्यक्ष रायसिंह, कोषाध्यक्ष अर्जून, संरक्षक मुकेश कुमार, इनय, आशुतोष, संदीप कुमार, आदित्य कुमार, बासु, नीरज कुमार, सुरेश कुमार, राजेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।।
क्रिकेट मैच का सीधा प्रसारण ESHAKEER यूट्यूब चैनल पर किया जा रहा है।