रिपोर्ट: दिलीप सिंह राणा (संपादक)
लखीमपुर खीरी। निघासन- के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत लालपुर के गांव लोनियन पुरवा के निवासी संतोष कुमार उर्फ आर.जे. संतोष कुमार ने बताया कि 1 जुलाई 2024 को जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत जनहित में कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सूचना प्राप्त करने के लिए उन्होंने ब्लॉक निघासन के खण्ड विकास अधिकारी से अनुरोध किया था। हालांकि,निर्धारित समयावधि के भीतर भी सूचना उपलब्ध नही कराई गई है। उक्त आवेदन के बाद ग्राम विकास अधिकारी बीरपाल सिंह द्वारा 1 अक्टूबर 2024 को लिखित में जवाब दिया गया था। जिसमें बताया गया कि ग्राम पंचायत द्वारा जन सूचना तैयार की जा रही है। और शीघ्र ही उपलब्ध करा दी जाएगी। फिर 26 अक्टूबर 2024 को जिला अधिकारी द्वारा भी एक पत्र जारी किया गया था। जिसमें कहा गया था। कि सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 6(3) के तहत यह सूचना आवेदक को दी जाएगी। और समय पर सूचना प्रदान करने के निर्देश भी दिए गए थे। लेकिन अब 5 महीने के ऊपर का भी समय बीत चुका है। और संबंधित अधिकारी जन सूचना को तैयार करने में लगातार देरी कर रहे हैं। संतोष कुमार उर्फ आर.जे.संतोष कुमार ने आरोप लगाया है। कि अधिकारी अब उनकी मांगों को अनदेखा करते हुए गुमराह कर रहे है। अंत में 18 दिसंबर 2024 को वेबसाइट लिंक दी गई है। जबकि गलत है। और वह वेबसाइट खुल भी नही रही है। संतोष कुमार उर्फ आर.जे.संतोष कुमार ने अधिकारियों के इस रवैये की आलोचना करते हुए इसे कहां ‘जैसे है। नाग नाथ,वैसे है।पूछ नाथ’ जैसी स्थिति बताया। और गुमंराह न करते हुये जन सूचना की फोटो कॉपी सहित बिंदुवार ही सूचना देने की मांग की है। यह पूरे मामले को लेकर स्थानीय नागरिकों में असंतोष फैल रहा है। और अधिकारीयों के इस लापरवाह रवैये पर सवाल उठाए जा रहे है। वह रे वह यूपी की सरकार व कांनून व्यवस्था।