NEWS ANP के लिए झारखंड धनबाद से कैमरा मैन राज कुमार शर्मा के साथ ब्यूरो चीफ प्रेम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट।
सिंदरी , धनबाद । महापर्व छठ पूजा में उदीय गामी भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करने आवास में ताला लगा कर रांगामाटी के रहने वाले गृहस्वामी छठ तालाब गए थे, दो निजी आवासों में शुक्रवार की सुबह चोरों ने नकदी एवं जेवरातों को लेकर चंपत हो गए।
घटना बलियापुर थाना क्षेत्र के रांगामाटी सिंदरी के आरएमएल 36 के नजदीक सब्जी विक्रेता बिट्टू कुमार गुप्ता के निजी आवास एवं आवास संख्या आरएम 4/461 निवासी ठेका कर्मी बिमल प्रसाद के घर में चोरी की घटना हुई।
सूचना पाकर बलियापुर थाना के पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी लिया। कहा कि लिखित शिकायत के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सब्जी विक्रेता बिट्टू कुमार गुप्ता ने बताया की 40 हजार रुपए नकदी सहित सोना,चांदी के जेवरात करीब चार लाख रुपए की चोरी हुई है। बताया की घर में ताला बंद कर छठ तालाब गए थे। शुक्रवार को सुबह 6 से 7 बजे के बीच चोरो ने चहारदीवारी के गेट का ताला,मुख्य दरवाजे का ताला एवं अलमीरा का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया है।
वहीं आरएम 4/461 निवासी बिमल प्रसाद ने बताया कि सुबह 5 से 7 बजे के बीच चोरी की घटना हुई है। घर में ताला लगा कर हम सभी छठ घाट गए थे।बताया की नकद 80 हजार रुपए तथा करीब तीन लाख रुपए मूल्य के सोना,चांदी के जेवर की चोरी हुई है। मेन दरवाजा का ताला एवं अलमीरा का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।