रिपोर्ट: दिलीप सिंह राणा
लखीमपुर खीरी। पलिया नगर में पिछले कई महीनो से लगातार चल रही खराब विद्युत व्यवस्था को लेकर एक बार फिर अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ पलिया हाइडिल पहुंच कर गोला से आए श्री अशोक कुमार (अधीक्षण अभियंता) व श्री निशांत ज्योति (अधिशासी अभियंता) को बताया पिछले 3 महीने में अधिक लोड पड़ने की वजह से छः बार खराब हुआ ट्रांसफार्मर जिससे नगर में व्यापारियों और नागरिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और बताया सही विद्युत व्यवस्था के लिए मयंक चक्रवर्ती (उपखंड अभियंता) व अमृत लाल (अबर अभियंता) से बात कर लोड को विभाजन भी कराया गया उसके बावजूद भी बिजली व्यवस्था सही से बहाल नहीं हो पा रही है । मीटिंग के दौरान पलिया के लिए अधिक ट्रांसफार्मर मंगाने की बात करी गई जिससे पलिया में कभी भी विद्युत व्यवस्था खराब हो तो तत्काल ठीक कराई जा सके इसके लिए अशोक कुमार(अधीक्षण अभियंता)ने बताया आपके द्वारा पूर्व जो बैठक में जो प्रस्ताव रखे गए थे वह सारे प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजे जा चुके हैं जिसमें पलिया के लिए ढाई सौ किलो वाट के कई ट्रांसफार्मर व तार और खंभे व एक ट्राली ट्रांसफार्मर के प्रस्ताव भी भेजे गए हैं। जिससे पलिया में विद्युत व्यवस्था ठीक हो सके।
इसके अलावा बैठक में बकाया भुगतान को लेकर जो कनेक्शन काटे जा रहे हैं उस पर भी बात हुई जिसमें अधिकारियों को बताया गया इस क्षेत्र में बाढ़ की वजह से इस क्षेत्र में किसानों व व्यापारियों का बहुत बड़ा नुकसान हुआ है जिसके कारण काफी उपभोक्ता अभी भुगतान करने में असमर्थ हैं इसके लिए अभी उनके कनेक्शन ना काटे जाएं और जो बकाया भुगतान है उसको बकाया बिल किस्तों में लिया जाए जिससे वह आसानी से अपना बिल जमा कर सके।वही इस वार्ता के दौरान राजीव शुक्ला (महामंत्री) राजेश गुप्ता (तहसील महामंत्री),रमेश बाजपाई,जसवीर फ्लोरा,फिरोज खान (उपाध्यक्ष),अंग्रेज सिंह बाठ (मंत्री),गौरव अग्रवाल(युवा अध्यक्ष) आदित्य मौर्या (युवा महामंत्री) पदाधिकारी गण मौजूद रहे..