रिपोर्ट: दिलीप सिंह राणा
वाराणसी। उत्तर प्रदेश वाराणसी शिलान्यास करेंगे। पीएम के आने से पहले कांग्रेस कार्यालय के बाहर फोर्स तैनात कर दी गई है। कांग्रेसियों ने पीएम से मिलने जाने की चेतावनी दी थी।इधर,मोदी के वेलकम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पूरे शहर में होर्डिंग लगाई गई है। पीएम वाराणसी में शंकर आई हॉस्पिटल, सिगरा स्टेडियम, एयरपोर्ट टर्मिनल,सारनाथ सौंदर्याकरण और नमोघाट समेत 23 परियोजनाएं हैं। PM गिलट बाजार से लेकर अतुलानंद तक मिनी रोड शो करेंगे, जहां कार्यकर्ता फूल बरसाकर उनका स्वागत करेंगे।मोदी शंकर आई हॉस्पिटल में संतों और डॉक्टरों से बात करेंगे। फिर सिगरा स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे। मोदी वाराणसी दोपहर 1 बजे पहुंचेंगे। करीब 6 घंटे बाद शाम 7 बजे यहां से रवाना होंगे। पीएम की सुरक्षा में SPG, ATS, NSG से लेकर सिपाही तक करीब 5000 जवानों की तैनाती होगी। लोकसभा चुनाव के बाद मोदी का यह दूसरा वाराणसी दौरा है।