धौरहरा रेंजर की मिली भगत से काटे जा हरे भरे देसी आम के पेड़ों पर दिनदहाड़े चल धड़ल्ले से चल रहा आरा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: दिलीप सिंह राणा 

धौरहरा रेंन्ज होला गढ़ बाजार के पास दिनदहाड़े ठेकेदारों के द्वारा देसी आम के पेड़ों पर हर चलाया जा रहा है धौरहरा रेंन्जर के खिलाफ क्षेत्र में लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है सूत्रों के अनुसार अपने आप को बचाने के लिए ठेकेदारों से मिलकर मात्र 5 या 10 पेड़ों का परमिट बना देते हैं और कई दर्जन पेड़ों पर आर कुल्हाड़ी चलवाते हैं कुछ दिन पूर्व की घटना ईसानगर मुड़ी खमरिया कला में सैकड़ो पर काटे गए थे मौके पर पहुंचे रेंजर से हाथापाई भी हुई और बाद में सेटलमेंट भी सुखनी पुरवा 2 दिन पूर्व आम के पेड़ों पर जमकर आरा बर्षा और आज पुलिस चौकी कफारा के अंतर्गत होलागढ़ में जमकर काटे जा रहे हैं पेड़ रेंजर धौरहरा को जरा सा भी पर्यावरण का नहीं है खौफ।
मजे की बात तो यह है कि ठेकेदार मशीन लेकर बाघ कटवाते हैं एक तरफ पेड़ को काटकर ट्राली में भरते हैं दूसरी तरफ मशीन की सहायता से जड़ को भी बाहर करते हैं यदि अधिकारियों के द्वारा कोई जांच की जाती है तो जितने पेड़ों का परमिट होता है उतनी जड़ दिखाकर बरामद कर देते हैं देखना है ऐसे भ्रष्ट रेंजर धौरहरा के खिलाफ कोई कार्रवाई होती है या नहीं

Leave a Comment

और पढ़ें