विधायक योगेश वर्मा थप्पड़ कांड में नया खुलासा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

लखीमपुर- विधायक योगेश वर्मा थप्पड़ कांड में नया खुलासा

घटना के बाद विधायक की सुरक्षा बढ़ाने हेतु दो नये गनर तैनात किये गए थे

लेकिन दोनों नये गनर पुलिस लाइन से विधायक के पास तक पहुंचे ही नही

सिर्फ हवा में दे दिया गया फर्जी बयान

विधायक की सुरक्षा के साथ सरासर खिलवाड़

मामले में कार्रवाई न होने से विधायक हैं खासे नाराज

कल नाराज विधायक ने सुरक्षा में लगे अपने पहले वाले 2 गनर भी वापस किये

बेहद संवेदनशील घटना को जिले के अफसर अभी भी पूरी गंभीरता से नही ले रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें