रिपोर्ट: दिलीप सिंह राणा (संपादक)
लखीमपुर खीरी के तहसील पलिया कला में श्री राम बारात मेला मैदान से पुराना- बस अड्डा- महमूद मार्केट -चमन चौराहा -पीपल चौराहा – मोहल्ला काकूपुरियान – जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज -नगर पालिका रोड- मौनी बाबा तिराहा- माल गोदामरोड- तहसील रोड होते हुए मेला मैदान वापस पहुंचेगी। राम बारात में शामिल होने वाले वृद्ध जनों के लिए ई रिक्शा (बैटरी रिक्शा) की व्यवस्था की गई है। यह जानकारी रामलीला समिति के अध्यक्ष चौधरी तेजपाल सिंह व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने सामूहिक रूप से दी। उन्होंने सामान्य जन एवं भक्तजनों से निवेदन किया है कि राम बारात में शामिल होकर बारात की शोभा बढ़ाएं और भारतीय संस्कृति और संस्कारों को आगे बढ़ाने में सहयोग करें।