Search
Close this search box.

तहसील निघासन खीरी के लेखपाल ने ग्राम पंचायत खैरटिया के बाढ पीड़ितों साथ ही पत्रकारों के साथ भी किया अभद्र भाषाओं का प्रयोग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: दिलीप सिंह राणा (संपादक)

लखीमपुर खीरी के तहसील निघासन जब बाढ़ पीड़ित परिवार पहुंचा तहसील पत्रकारों के साथ तब जाकर बौखलाए लेखपाल कोमल ने पत्रकार को दे डाली जान से मारने की धमकी व गंदी-गंदी गालियां और ऐलानियां धमकी देते हुए चला गया बोला जो करना है करो मेरा कोई भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता अधिकारी तक मेरी जेब में रहते हैं जबकि कुछ पीड़ित परिवार ऐसे थे जिनका 120000 सरकार द्वारा सहायता राशि दी गई उसके बाद उनको आवासी पट्टे देने के झासे में लाकर ₹20000 लिए गए जब पीड़ित परिवार तहसील पहुंचा तब जाकर बौखलाए खैरटिया के लेखपाल ने पीड़ित परिवारों को उल्टा रिकवरी के लिए भी धमकी दे डाली अगर आप लोगों ने कुछ भी किया तो मैं आप लोगों की रिकवरी करवा दूंगा जो पैसे आपके खाते में आए हैं
अब देखना यह है कि उत्तर प्रदेश की सरकार श्री योगी आदित्यनाथ जी के सपनों पर कितना खरे उतरते हैं जिले के उच्च अधिकारी क्या कार्यवाही होती है दबंग लेखपाल के ऊपर बना जांच का विषय

Leave a Comment

और पढ़ें